नई दिल्ली /बिच्छू डॉट कॉम। केविन पीटरसन का मानना है कि पाकिस्तान की टीम सिर्फ तभी वर्ल्ड कप जीत सकती है अगर इंग्लैंड की टीम खुद ही अपना नुकसान कर ले। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि इंग्लैंड के सामने पाकिस्तान टिक नहीं पाएगे और बटलर की टीम को एक आराम जीत हासिल करनी चाहिए। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल खेला जाएगा। केविन पीटरसन ने कहा, ”पाकिस्तान को उम्मीद करनी चाहिए कि इंग्लैंड लापरवाह और अति आत्मविश्वास से खुद ही अपना नुकसान कर ले। मुझे लगता है कि उनके पास काफी अद्भूत स्ट्रेंथ हैं। उन्हें मैच में उतरकर सिर्फ वैसा ही खेलना चाहिए जैसा वो करते आ रहे हैं। लेकिन हम जानते हैं कि इंग्लैंड के साथ एक चीज हो सकती है- वो बिना वजह के लुढ़क सकते हैं। मुझे सिर्फ यही वजह लगती है इंग्लैंड के पटरी से उतरने की और यही पाकिस्तान को उम्मीद करनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि वो खुद इंग्लैंड को डीरेल कर पाएंगे। मैं इंग्लैंड के एक आरामदायक जीत की भविष्यवाणी कर रहा हूं।”
उन्होंने आगे कहा, ”इंग्लैंड का प्रदर्शन वहां बेहतरीन था। स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम के खिलाफ ऐसी जीत दमदार थी। उन्हें उतनी ही मजबूती से हराना जितना उन्होंने किया, वह शानदार था। उन्होंने भारत को गेम में आने ही नहीं दिया। जब भारत ने टोटल दिया, तो मेरे दिमाग कोई सवाल नहीं था। जब आप एडिलेड ओवल के अच्छे विकेट पर 169 रनों का पीछा कर रहे होते हैं, तो यह एक आसान गेम होता है। एक बल्लेबाज को 50 गेंदों में 70 रन बनाने होंगे और खेल खत्म हो गया है। यह एक साधारण रन चेज है।”