नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आईपीएल का यही तो करिश्मा है कि घर बैठे बीसीसीआई को तमाम खिलाड़ी ऐसे मिल जाते हैं जो टीम इंडिया को और ज्यादा मजबूती दे सकते हैं….. ऐसे में चयनकर्ताओं के सामने यह बड़ी समस्या भी हो जाती है कि आखिर किसे टीम इंडिया का हिस्सा बनाएं…. इसका हल चेतन शर्मा एंड ब्रिगेड ने ढूढ़ लिया है और अब वे एक नहीं दो टीम इंडिया का चयन करने वाले हैं…… एक घर में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी तो दूसरी इंग्लैंड में अंग्रेजों का….. आईपीएल 2022 के खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय दौरे पर आ रही है जिसे टीम इंडिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। अब चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति दो टीमों का चयन करेगी जिसमें से एक साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी तो वहीं सीनियर खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। पिछले साल भी ठीक ऐसा ही हुआ था जब एक टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही थी तो दूसरी भारतीय टीम शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका में सिमित प्रारूप की क्रिकेट सीरीज खेल रही थी। क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सीनियर खिलाड़ी जैसे कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा को इंग्लैंड दौरे के लिए भेजा जाएगा, जबकि कुछ अनुभवी और युवा खिलाड़ियों से भरी टीम साउथ अफ्रीका का सामना अपने घर में करेगी जिसकी शुरुआत 9 जून से होगी। आइपीएल 2022 के स्टैंडआउट खिलाड़ियों को प्रोटियाज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि शिखर धवन कप्तान के रूप में वापसी कर सकते हैं, जबकि तिलक वर्मा, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, रितुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा और अवेश खान सहित अन्य खिलाड़ियों को बड़े मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जा सकता है। हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के भी राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद है।रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चयन समिति की बैठक से पहले सूर्यकुमार यादव की फिटनेस की जांच की जाएगी, जो कि वर्चुअल कान्फ्रेंस काल के बजाय व्यक्तिगत रूप से होने वाली है। इसके अलावा कोचिंग स्टाफ को आपस में जिम्मेदारियों का बंटवारा करना होगा और योजना पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की मंजूरी का इंतजार है। वहीं टीम के सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज में व्यस्त होंगे तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ जिस टीम का चयन किया जाएगा उसे दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर भी जाना होगा। भारत को आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज 26 और 28 जून को खेलना है। वहीं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) 1 से 5 जुलाई तक बर्मिंघम में होने वाले पुनर्निर्धारित टेस्ट के शुरू होने से पहले एक अभ्यास मैच आयोजित करने के लिए बातचीत कर रहा है। वहीं रहाणे इंजरी की वजह से इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे।
17/05/2022
0
220
Less than a minute
You can share this post!