नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। इटैलियन ओपन 2021 के फाइनल में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच पर स्पेन के राफेल नडाल भारी पड़े। मेंस सिंगल्स के फाइनल में नडाल ने 7-5, 1-6, 6-3 से जीत दर्ज की। दोनों के बीच शानदार मैच देखने को मिला। पहले दो कड़े सेट के बाद नडाल ने निर्णायक सेट में जोकोविच को हावी होने का ज्यादा मौका दिया ही नहीं। पहला सेट नडाल ने 7-5 से अपने नाम किया। दोनों के बीच पहले सेट में कांटे की टक्कर देखने को मिली। इसके बाद दूसरे सेट में जोकोविच ने 6-1 से जीत दर्ज कर नडाल को मुश्किल में डाल दिया। नडाल ने आखिरी सेट में जबर्दस्त वापसी करते हुए सेट और खिताब दोनों अपने नाम किए।
वहीं महिला सिंगल्स की बात करें तो फ्रेंच ओपन की मौजूदा चैंपियन इगा स्वियाटेक ने इटैलियन ओपन के एकतरफा फाइनल में रविवार को कैरोलिना प्लिसकोवा को हराया।पोलैंड की 19 साल की इस खिलाड़ी ने 2019 की चैम्पियन प्लिस्कोवा को महज 46 मिनट में 6-0, 6-0 से हराकर फ्रेंच ओपन की शानदार तैयारी का संकेत दिया। स्वियाटेक का खेल इतना प्रभावशाली था कि उन्होंने मैच के दौरान सिर्फ 13 अंक गवाएं। मैच के बाद प्लिस्कोवा ने कहा, जाहिर है यह मेरे लिए अच्छा दिन नहीं था। इगा ने शानदार खेल दिखाया। डब्ल्यूटीए फाइनल में पांच साल बाद ऐसा हुआ है जब विरोधी खिलाड़ी एक भी अंक जुटाने में सफल नहीं रही। इससे पहले सिमोना हालेप ने इसी अंतर से अनास्तासिया सेवास्तोवा को बुखारेस्ट में हराया था।