कोच बनेंगे नेहरा….. मेंटर होंगे गैरी क्रिस्टन….. तो क्या इस बार अहमदाबाद जीत रही है आईपीएल…..

क्रिस्टन-नेहरा

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  आईपीएल का रोमांच किसी से छिपा नहीं है इस बार आईपीएल और ज्यादा कठिन इसलिए होने वाला है क्योंकि इसमें दो और टीमें अहमदाबाद और लखनउ शामिल होने जा रही हैं। अहमदाबाद चाहती है कि पहली ही बार उसे इस खिताब का स्वाद मिल जाए इसी के चलते आशीष नेहरा को कोच और गैरी क्रिस्टन को मेंटर बनाने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। आगे आगे देखिए होता है क्या…… लेकिन इतना तो तय है कि यह दोनों अपनी टीम को एक खास मुकाम तक पहुंचाने में माहिर हैं। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अहमदाबाद आईपीएल टीम के मुख्य कोच होंगे, जबकि इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम सोलंकी टीम के क्रिकेट डायरेक्टर होंगे. वर्ल्ड कप विजेता भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन इस टीम के मेंटॉर बनने जा रहे हैं. आईपीएल के एक सूत्र ने कहा कि आशीष अहमदाबाद टीम के मुख्य कोच होंगे. सोलंकी क्रिकेट डायरेक्टर और बल्लेबाजी कोच होंगे. मालूम हो कि आईपीएल 2022 से 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी. 2 नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद पिछलें दिनों टी20 लीग से जुड़ी हैं. पिछले दिनों 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. फरवरी में मेगा ऑक्शन हो सकता है. आईपीएल से जुड़े सूत्र ने कहा, ‘अहमदाबाद टीम अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं कर सकती, क्योंकि लेटर ऑफ इंटेट मिलने के बाद ही यह किया जा सकता है. अहमदाबाद टीम के आला अधिकारी इन तीनों का इंटरव्यू कर चुके हैं और इस सीजन के लिए उनका चयन हो चुका है.’ नेहरा पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच रह चुके हैं. हालांकि आरसीबी की टीम अब तक टी20 लीग का खिताब नहीं जीत सकी है. गैरी कर्स्टन की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा था. टीम ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. टीम 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही थी. वर्ल्ड कप के बाद वे हालांकि टीम से हट गए थे. उनके लंबे अनुभव को देखते हुए अहमदाबाद टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है. टीम पहली बार लीग में उतर रही है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की बात करें तो उनके पास लंबा अनुभव है. 42 साल के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया की ओर से 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. वे 2003 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम का हिस्सा भी थे।

Related Articles