नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। एक तो भारत ने पहले टेस्ट में कंगारुओं को 177 पर ढेर कर उनकी कमर तोड़ दी है उसपर एक आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दूसरे दिन मैदान पर उतरने से पहले ही अस्पताल पहुंच गया है……. आखिर क्यों ले जाना पड़ा उसे अस्पताल…… जानिए पूरी खबर। बता दें कि बल्लेबाज मैट रेनशॉ को नागपुर स्टेडियम से तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा है। दरअसल, इस खिलाड़ी के घुटने में अचानक दर्द हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार, रेनशॉ वॉर्म-अप कर रहे थे और इस दौरान उनके घुटने में जोरों से दर्द उठ गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज मैट रेनशॉ के अचानक घुटने में हुए दर्द के चलते कंगारू टीम की मुश्किलें तेज हो गई है। बता दें कि वॉर्म-अप करत समय रेनशॉ को घुटने मं दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत एक्स-रे के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उनकी जगह दूसरे दिन के खेल में एश्टन एगर को फील्डिंग के लिए उतारा गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर रेनशॉ पूरी तरह फिट नहीं होते है, तो उन्हें अगले मैचों में खेलते हुए देखा नहीं जाएगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी में मैट रेनशॉ रवींद्र जडेजा की गेंद का शिकार बने और इस दौरान वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।
10/02/2023
0
120
Less than a minute
You can share this post!