
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने गुरुवार को किस्ट्री कोवेंट्री को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और कहा कि वह 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक से पहले जिम्बाब्वे की पूर्व खेल मंत्री के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। क्रिकेट भी 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक का हिस्सा होगा। क्रिकेट 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी करेगा। शाह आईओसी के वार्षिक सत्र में भाग लेने पहुंचे थे, जहां अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए। जय शाह ने एक्स पर लिखा, ‘नव-निर्वाचित आईओसी अध्यक्ष किस्ट्री कोवेंट्री को बधाई और शुभकामनाएं। यह एक ऐसा सम्मान है जिसकी आप हकदार हैं। मैं आईसीसी में आपकी मेजबानी करने के बाद ग्रीस में आपको शुभकामना संदेश देने के लिए मौजूद होने के लिए आभारी हूं। मैं लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लिए और उसके बाद भी आपके और आपकी टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’
कोवेंट्री को गुरुवार को IOC का 10वां अध्यक्ष चुना गया। वह ग्रीस के कोस्टा नवारिनो में 144वें IOC सत्र में संगठन के इतिहास में यह पद पाने वाली पहली महिला और पहली अफ्रीकी भी हैं। उन्होंने विश्व एथलेटिक्स के प्रमुख सेबेस्टियन को और स्पेनिश खेल प्रशासक जुआन एंटोनियो समरंच जैसे अन्य लोगों को पीछे छोड़ दिया। कोवेंट्री को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के खेल देखने के लिए आमंत्रित किया गया था और चार मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच के दौरान वह मौजूद थीं। जिम्बाब्वे की 41 वर्षीय खेल मंत्री कोवेंट्री 131 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का नेतृत्व करने वाली पहली महिला और पहली अफ्रीकी हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय ओंलपिक समिति (आईओसी) के निवर्तमान अध्यक्ष थॉमस बाक का पसंदीदा भी माना जाता है। सभी उम्मीदवार और उनके मतदाता IOC सदस्यों के अनन्य और आमंत्रित क्लब में हैं, जिनकी संख्या वर्तमान में 109 है। कोवेंट्री 23 जून को पदभार ग्रहण करेंगी।