आईपीएल होगा लेकिन नहीं दिखेंगे ये धुरंधर खिलाड़ी…….

आईपीएल

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आईपीएल का बचा हुआ सीजन जल्द ही यूएई में शुरू होने वाला है लेकिन इस बार परिस्थितियों के चलते विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ी इसमें भाग नहीं ले रहे हैं… आईए आपको बताते हैं कि कौन कौन सा खिलाड़ी इस बार नहीं दिखेगा आईपीएल में और किस टीम पर होगा इसका असर। भारत से बाहर संयुक्त अरब अमीरात में 14वें सीजन का दूसरा चरण 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होना है. ऐसे में टीमें यूएई पहुंचने लगी हैं लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने दूसरे चरण में न खेलने का फैसला किया है. इन सभी खिलाड़ियों के अपने कारण है. कौन हैं ये खिलाड़ी और क्या हैं इनके कारण हम बता रहे हैं आपको. इस सूची में ताजा नाम इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का है. बटलर आईपीएल में पूर्व विजेता राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. शनिवार को ही फ्रेंचाइजी ने बताया है कि वह 14वें सीजन के दूसरे चरण में नहीं खेलेंगे. बटलर की पत्नी अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं और ऐसे समय में बटलर अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं इसलिए वह आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे. राजस्थान के एक और खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर भी टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. आर्चर की कोहनी की चोट ठीक नहीं हुई है और इसी कारण वह भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल रहे हैं. आईपीएल के दूसरे चरण में भी राजस्थान को उनकी सेवाएं नहीं मिलेंगी. डेनियल सैम्स इस साल विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में आए थे. वह दिल्ली कैपिटल्स से इस टीम में आए थे. लेकिन वह मौजूदा सीजन के दूसरे चरण में उपलब्ध नहीं है और फ्रेंचाइजी ने उनके स्थान पर श्रीलंका के दुशमंथा चामीरा को अपनी टीम में शामिल किया है. पैट कमिंस कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया का यह गेंदबाज निजी कारणों से आईपीएल के दूसरे फेज में हिस्सा नहीं लेगा. इस सीजन कमिंस ने केकेआर के लिए सात मैच खेले थे और नौ विकेट अपने नाम किए थे. इस बार उनका बल्ला भी चला था और पहले चरण में उन्होंने सात मैचों में कुल 93 रन बनाए थे जिसमें एक 66 रनों की पारी भी शामिल है. पंजाब किंग्स को भी अपने दो विदेशी खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिलेंगी।यह दो खिलाड़ी हैं रिले मेरेडिथ और झाए रिचर्डसन. मेरेडिथ को साइड स्ट्रेन की समस्या है और इसी कारण वह यूएई में नहीं आईपीएल नहीं खेलेंगे. उनके स्थान पर पंजाब ने नाथन एलिस को टीम में चुना है।न्यूजीलैंड के फिन एलन और स्कॉट कुगलेजिन भी यूएई में आईपीएल खेलते हुए नहीं दिखेंगे. यह दोनों राष्ट्रीय टीम के साथ व्यस्त रहेंगे इसलिए लीग का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. यह दोनों आरसीबी के लिए आईपीएल-2021 खेल रहे थे। 

Related Articles