नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आईपीएल शुरू होने में बस अब थोड़ा सा ही समय बचा है, इसीके चलते टीमें खुद को मजबूत करने के लिए दुनिया भर के खिलाड़ियों को अपना बनाने में लगी हैं। अब आरआर ने एक ऐसे गेंदबाज को अपनी टीम में चुन लिया है जिससे बल्लेबाज खौफ खाते हैं। कौन है और किस देश का है यह गेंदबाज आईए आपको बताते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी के साथ करार करने की घोषणा की। शम्सी इस समय दुनिया के नंबर एक टी20 इंटरनेशनल गेंदबाज हैं। तबरेज शम्सी आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए राजस्थान रायल्स टीम का हिस्सा होंगे। जोहान्सबर्ग के बाएं हाथ के लेग स्पिनर, फ्रेंचाइजी के लिए दूसरे रिप्लेसमेंट खिलाड़ी हैं। 31 वर्षीय शम्सी दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में टाइटन्स का प्रतिनिधित्व करते हैं और 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। हालांकि, इससे पहले वे इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल में खेल चुके हैं। आइपीएल में शम्सी ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने रायल्स चौलेंजर्स बैंगलोर के लिए 3 विकेट चटकाए हैं, जिन्होंने 2016 के सीजन में भाग लिया था। 2016 के सीजन में भी तबरेज शम्सी एक प्रतिस्थापन खिलाड़ी के रूप में शामिल किए गए थे। बाएं हाथ के लेग स्पिनर ने 39 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 45 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, अपने देश के लिए 27 एकदिवसीय मैचों में 32 विकेट चटकाए हैं। मौजूदा समय में वे शानदार फार्म में हैं और इसी वजह से एंड्रयू टाय के रिप्लेसमेंट के तौर पर राजस्थान रायल्स ने तबरेज शम्मी को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है, जो अपनी स्पिन से कमाल कर सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स ने ये भी बताया है कि एंड्रयू टाय आइपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसको लेकर टाय ने कहा, ष्यह बड़े खेद के साथ बताना पड़ रहा है कि मुझे राजस्थान रायल्स के साथ शेष आइपीएल 2021 से बाहर होना पड़ा। यह मेरे लिए एक लंबा साल रहा है जिसने मुझे लंबे समय तक घर से दूर रखा है और आइपीएल के बाद टी20 विश्व कप भी है। इसलिए अपने सर्वाेत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए, मुझे घर पर रहने और अगले साल के टी 20 विश्व कप के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को तैयार करने का यह कठिन निर्णय लेना पड़ा।
26/08/2021
0
199
Less than a minute
You can share this post!