नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। एक ओर जहां कोविद का खौफ अब भी पूरी दुनिया में विद्यमान है ऐसे में कॉमनवेल्थ गेम में भारतीय महिला क्रिकेटरों को कोविद पॉजिटिव खिलाड़ी के साथ खेलने पर मजबूर कर दिया गया। यह सब कैसे हुआ और कौन थी वह महिला क्रिकेटर जिसे कोविद पॉजिटिव होने के बावजूद मैच खेलने की अनुमति दी गयी…आईए आपको सब विस्तार से बताते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 महिला क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में टॉस में देरी हुई थी। इसके पीछे की वजह उस समय तक किसी को समझ में नहीं आई थी, लेकिन टॉस में हुई 15 मिनट की देरी का अब पता चल गया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्रा कोविड पॉजिटिव पाईं गईं थी और इसके बावजूद उन्हें राष्ट्रमंडल खेल 2022 स्वर्ण पदक टी20 फाइनल मैच खेलने की अनुमति दी गई थी। टॉस इसलिए देरी से किया गया, क्योंकि इस बात पर फैसला नहीं हो पाया था कि ताहलिया ये मैच खेलेंगी या नहीं। बयान में कहा गया है, राष्ट्रमंडल खेल ऑस्ट्रेलिया (सीजीए) इस बात की पुष्टि कर सकता है कि क्रिकेटर ताहलिया मैकग्रा कोविड-19 पॉजिटिव हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया के एक बयान में कहा गया है, सीजीए क्लिनिकल स्टाफ ने कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन आरएसीईजी (रिजल्ट एनालिसिस क्लिनिकल एक्सपर्ट ग्रुप) टीम और मैच अधिकारियों से सलाह ली है और मैकग्रा भारत के खिलाफ आज के फाइनल में हिस्सा ले रही हैं। बयान के मुताबिक, मैकग्रा को रविवार को हल्के लक्षण थे और फिर उनका टेस्ट कोविड पॉजिटिव आया। उसका नाम शुरुआती प्लेइंग इलेवन में मौजूद था, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फाइनल में उनको खेलने की मंजूरी दी थी। मैच शुरू होने से पहले मैकग्रा टीम के बाकी साथियों से अलग एक स्टैंड में मास्क पहने हुए नजर आईं थी। हालांकि मैग्रा फाइनल में बल्ले से कमाल नहीं दिखा सकी और 4 गेंद में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं हैं।
08/08/2022
0
186
Less than a minute
You can share this post!