विश्व विजेता जूनियरों का स्वागत करने पलक पांवड़े बिछाएगा भारतीय क्रिकेट बोर्ड….. यहां होगा भव्यतम स्वागत…

विश्व विजेता जूनियरों

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  अंडर 19 विश्वकप का पांचवीं बार खिताब जीतने वाली टीम इंडिया जूनियर का भारत वापसी पर जोरदार सम्मान और स्वागत होगा….. यह घोषणा बोर्ड के दादा यानी सौरव गांगुली ने की है और बोर्ड ने अहमदाबाद में टीम के जोरदार स्वागत का प्लान भी तैयार कर लिया हैं। इंग्लैंड पर जीत दर्ज करने के बाद ग्याना में भारतीय दल ने भारतीय उच्चायुक्त से मुलाकात की। कैरेबिया में सफलता का जश्न मनाने का अधिक समय नहीं है। टीम एम्सटर्डम और बेंगलुरु होते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी। फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद टीम एंटीगा से ग्याना रवाना हुई जहां भारतीय उच्चायुक्त केजे श्रीनिवास ने उन्हें सम्मानित किया जो क्रिकेट प्रशंसक हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने समारोह में वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज सर कर्टली एंब्रोस के साथ तस्वीरें खिंचवाई। टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी ऋषिकेश कानिटकर के हाथों में थी। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी टीम के मार्गदर्शन के लिए कैरेबिया में मौजूद हैं। सीनियर भारतीय टीम भी इस समय अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैच खेल रही है। टीम में बबल में है और अभी तक यह नहीं पता है कि अंडर -19 के खिलाड़ियों को उनसे मिलने औप बातचीत करने का मौका मिलेगा या नहीं। यह उन लड़कों के लिए एक व्यस्त कार्यक्रम रहा है जिनके पास आराम करने के लिए बहुत कम समय है। बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा कि यह उन लड़कों के लिए एक व्यस्त कार्यक्रम रहा है, जिनके पास आराम करने के लिए बहुत कम समय है। भारत में उतरने के बाद उन्हें कुछ आराम मिलेगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, अंडर-19 टीम और सहयोगी स्टाफ तथा चयनकर्ताओं को इतने शानदार तरीके से विश्व कप जीतने के लिए बधाई। हमारी ओर से पुरस्कार राशि की घोषणा प्रशंसा का एक छोटा सा प्रतीक है लेकिन उनके प्रयास बहुमूल्य है। बेहतरीन काम किया। बता दें टीम इंडिया यब खिताब रिकॉर्ड पांचवीं बार अपने नाम की है। वह लगातार चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।   

Related Articles