भारत फाइनल में पहुंचेगा और ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत: रिकी पोंटिंग

 रिकी पोंटिंग

नई दिल्ली /बिच्छू डॉट कॉम। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के आखिरी 6 मुकाबले बचे हुए हैं और ये मुकाबले काफी रोमांचक होने वाले है, क्योंकि इन मुकाबलों से ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला होगा। हालांकि टीमें अभी सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी हैं और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में भारत का सामना डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में ही पहुंचने की ही राह आसान नहीं है। एरोन फिंच के नेतृत्व वाली टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला अपना आखिरी मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा, जिससे उसका रन रेट इंग्लैंड से बेहतर हो सके, जोकि सेमीफाइनल पहुंचने की दूसरी सबसे बड़ी दावेदार, न्यूजीलैंड का नेट रन रेट अन्य टीमों के मुकाबले काफी बेहतर है।

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी कॉलम में लिखा, ”ईमानदारी से कहूं तो कौन जानता है कि मेलबर्न में कौन खेलने जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया एक रास्ता खोज लेगा। दक्षिण काफी खतरनाक टीम है, लेकिन मैं कहूंगा जो मैंने शुरुआत में कहा है कि ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत फाइनल मैच है।” उन्होंने आगे लिखा, “जितने भी बड़े गेम में मै खेला, खासकर जब मैं ऑस्ट्रेलिया का कप्तान था, मैंने लड़कों से कहा था कि इस पल को अपनाओ जैसा कि ये है। इसे अपने से दूर मत जाने दो, इसे किसी अन्य खेल की तरह मत समझो, क्योंकि यह नहीं है। जितना अधिक आप अपने आप को और दूसरों को बता सकते हैं कि यह एक बड़ा खेल है, तो आप कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं और आप उतना बेहतर खेलेंगे।”

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 13 नवंबर को होने वाला है। वहीं दोनों टीमों की बात करें तो सुपर-12 के मुकाबले खत्म होने वाले हैं, ऑस्ट्रेलिया की टीम को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर होना पड़ेगा, जबकि भारत अपना आखिरी मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री मार लेगा। 

Related Articles