भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए करना होगा दो साल और इंतजार… जानिए क्यों…..

भारत-पाकिस्तान

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो तो पूरी दुनिया में एक अलग तरह का रोमांच दिखाई देता है। लंबे इंतजार के बाद लग रहा था कि अब भारत पाक के बीच यह भिड़ंत देखने को मिलने वाली है लेकिन कोरोना ने सब मटियामेट कर दिया है। कोरोना की मार झेल रहे श्रीलंका में जून के महीने में होने वाले एशिया कप को रद्द कर दिया गया है…… और अब यह टूर्नामेंट दो साल बाद ही आयोजित किया जा सकेगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चीफ एक्जीक्यूटिव एश्ले डी सिल्वा ने कहा, कोरोना वायरस को देखते हुए मौजूदा हालात ऐसे नहीं हैं कि एशिया कप का आयोजित किया जा सके. एशिया कप के रद्द होने का ऐलान करते हुए डी सिल्वा ने ये भी कहा कि हो सकता है ये टूर्नामेंट अगले दो सालों तक नहीं हो पाए क्योंकि टीमों ने पहले ही अपना कार्यक्रम तय किया है. ऐसा लग रहा है कि 2023 वर्ल्ड कप के बाद ही एशिया कप आयोजित किया जा सकेगा।

डी सिल्वा ने जानकारी दी कि जल्द एशिया क्रिकेट संघ इसकी औपचारिक घोषणा करेगा. बता दें दक्षिण एशिया में कोरोना वायरस काफी ज्यादा फैला हुआ है. कई देशों की उड़ानें बंद की जा चुकी हैं, जिसकी वजह से एशिया कप को रद्द करने का फैसला लिया गया है.बता दें एशिया कप को रद्द करने की बड़ी वजह टीम इंडिया का व्यस्त शेड्यूल भी रहा. भारतीय टीम जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने इंग्लैंड जा रही है, जहां वो खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. एशिया कप में अगर भारत ही नहीं खेलेगा तो जाहिर तौर पर इससे आयोजकों को भारी नुकसान होना था.बता दें भारत का एशिया कप में जबर्दस्त रिकॉर्ड है. बता दें भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप अपने नाम किया है. आखिरी बार साल 2018 में भारत ने ही एशिया कप जीता था. भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को मात दी थी. भारत 1984, 1988, 190-91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप जीत चुका है।

Related Articles