भारत-वेस्टइंडीज पहला वनडे 6 को शिखर अय्यर सहित 4 को कोरोना…..किन खिलाड़ियों के साथ खेलेगी टीम इंडिया…..

भारत-वेस्टइंडीज पहला वनडे

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। दक्षिण अफ्रीका  के  हाथों   करारी हार    के  बाद  अब  भारतीय क्रिकेट प्रेमियों  को वेस्टइंडीज पर भारत  की जीत का इंतजार है लेकिन जिस तरह टीम इंडिया  के  धुरंधर  कोरोना पॉजिटिव  हो रहे हैं उसके चलते इन प्रशंसकों  को फिर    हार     का  डर सताने लगा है। चयनकर्ताओं के सामने भी चुनौती है   कि   कैसे प्लेइंग इलेवन   चुनें। वेस्टइंडीज के खिलाफ चार खिलाड़ियों का कोविड पाजिटिव होना टीम के लिए नुकसानदायक साबित हुआ। टीम के चार बेहतरीन खिलाड़ी शिखर धवन, रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और नवदीप सैनी बुधवार को पाजिटिव पाए गए थे और उनका फिलहाल खेलना मुश्किल है। वहीं केएल राहुल पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हैं ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा इसे जानने के लिए क्रिकेट फैंस बेताब हैं। कुछ मुख्य खिलाड़ियों को उपलब्ध नहीं होने की वजह से पहले वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह का हो सकता है। ओपनिंग की बात करें तो रोहित शर्मा ओपन करेंगे, लेकिन उनके साथ ईशान किशन या फिर मयंक अग्रवाल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। धवन, रितुराज और केएल राहुल के नहीं रहने के बाद इन दोनों में किसे मौका मिलेगा ये देखना दिलचस्प रहने वाला है। टीम के एक और अहम सदस्य श्रेयस अय्यर भी कोविड से प्रभावित हैं तो वहीं रवींद्र जडेजा व अक्षर पटेल भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसी स्थिति में दीपक हुडा को डेब्यू का मौका मिल सकता है। काफी वक्त के बाद वनडे टीम में कुलदीप यादव की वापसी हुई है ऐसे में क्या कुलचा (कुलदीप/चहल) की जोड़ी पहले वनडे मैच में दिखने वाली है या नहीं ये बड़ा सवाल है। हालांकि वाशिंगटन सुंदर भी प्लेइंग इलेवन के दावेदार हैं। विराट कोहली टीम का हिस्सा होंगे तो वहीं सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर रहेंगे। ऋषभ पंत टीम का हिस्सा होंगे तो वहीं शार्दुल ठाकुर या फिर दीपक चाहर में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है। तेज गेंदबाज के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा और मो. सिराज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। भारतीय प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल/ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दीपक हुडा, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्रा चहल, मो.सिराज, कुलदीप यादव/वाशिंगटन सुंदर। 

Related Articles