नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। दुनिया के नंबर एक प्रतिद्वंदियों में शुमार भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप क्रिकेट में मुकाबला होने में बस अब चंद दिन ही हैं लेकिन पाकिस्तान इस मैच को जीतने के लिए जी जान लगा रहा है……. अब पाक ने नयी चाल चलते हुए गेंदबाजी कोच शान टैट और उमर राशिद को भी अपनी टीम के साथ जोड़ दिया है। देखते हैं इनकी मौजूदगी क्या रंग दिखाती है। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘मोहम्मद हसनैन टीम हैं तो उमर उनके गेंदबाजी एक्शन पर नजर रखेंगे क्योंकि उन्होंने इस तेज गेंदबाज के एक्शन को सही कराने में काम किया था, जब इस साल के शुरू में उनके अवैध गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की गई थी.’ उन्होंने कहा, ‘टैट (आस्ट्रेलियाई) और खिलाड़ियों के बीच बातचीत में उमर अहम भूमिका निभाएंगे.’ एशिया कप में भले ही लोगों का ध्यान भारत और पाकिस्तान की टक्कर पर हो. लेकिन इस टूर्नामेंट के इतिहास में टीम इंडिया दुनियाभर की टीमों पर हमेशा भारी ही रही है. टीम इंडिया ने एशिया कप 7 बार जीता है. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम आती है जिसने 5 बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती है. वहीं दो बार पाकिस्तान भी एशिया कप जीतने में कामयाब रहा है. इसके अलावा बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने आजतक एक भी एशिया कप ट्रॉफी नहीं जीती है।
25/08/2022
0
244
Less than a minute
You can share this post!