फिर आमने सामने होने वाले हैं भारत और पाकिस्तान….12 को होगा टी20 में विश्वकप द्वंद…

भारत और पाकिस्तान

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  क्रिकेट का नाम आते ही भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबलों की याद आ जाती है… बस एक दिन बाद यानी 12 फरवरी को एक बार फिर ये दोनों टीमें आमने सामने होने वाली हैं……. मुकाबला भी कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि टी20 विश्वकप का है…… कहां होने जा रहा है यह मैच और किसका रहेगा पलड़ा भारी आईए आपको बताते हैं। दरअसल, विमेंस टी-20 विश्व कप 2023 का आगाज आज यानी 10 फरवरी से हो रहा है। जहां, पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा। बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान टीम के साथ 12 फरवरी को केपटाउन में खेला जाना है। इस मैच का फैंस को काफी इंतजार है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान महिला टीम के बीच कुल 13 टी-20 मैच खेले गए है, जिसमें से 10 टी-20 मैच भारत ने जीते है, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 3 मैचों में ही सफलता मिली है। वहीं, कुल 11 वनडे मैच खेले गए ,जिसमें भारत ने सभी 11 मैचों में जीत दर्ज की है। बता दें कि टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान महिला टीम के बीच कुल 6 मुकाबले खेले गए है, जिसमें से 4 मुकाबलों में भारतीय महिला टीम को जीत मिली है, जबकि 2 मैच पाकिस्तान टीम ने जीते है। इसके अलावा 50 ओवर वर्ल्ड कप मुकाबलों में खेले गए 4 मैचों को भारत ने अपने नाम किया है।

Related Articles