इंग्लैंड में पंत का जलवा…लगा रहे हैं तूफानी छक्के…बोर्ड हुआ फिदा…

पंत

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। फिर फार्म में आए विकेटकीपर बल्लेबाज पंत का जलवा देखना है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने से पूर्व इंग्लैंड में चल रहे प्रैक्टिस सेशन को देख लीजिए…..नेट्स पर पंत ऐसे छक्के लगा रहे हैं कि सब हैरान हैं…..उनकी इस प्रतिभा से भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी बेहद खुश है. और बीसीसीआई ने खुद पंत के इन कारनामों का वीडियो वायरल कर दिया है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से ऋषभ पंत बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. पंत ने अपनी फिटनेस पर भी बहुत काम किया है. भारत को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है. इसके बाद टीम इंडिया 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हमने पहली बार समूह में अभ्यास किया और सभी उत्साहित थे. जब फाइनल के लिए भारतीय टीम की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. खिलाड़ियों ने नेट पर पूरा समय बिताया और विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने ज्यादा से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी की। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम का अब अहम हिस्सा बन चुके हैं. बता दें कि ऋषभ पंत को इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था, क्योंकि चोट के कारण नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. हालांकि, कोरोना वायरस के लगातार केस मिलने के कारण आईपीएल 2021 सीजन को स्थगित कर दिया गया। आईपीएल के बचे हुए 31 मैच सितंबर-अक्टूबर में खेला जाएगा. ऋषभ पंत ने 20 टेस्ट मैचों की 33 पारियों में 45.26 की औसत से 1358 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत टेस्ट मैचों में तीन सेंचुरी लगा चुके हैं, जबकि छह बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles