पंत पर पाकिस्तानी तंज….चले तो चाँद तक नहीं तो शाम तक…?

ऋषभ पंत

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। इंग्लैंड के खिलाफ लंबे अरसे के बाद भारत को एकदिनी श्रृंखला में शतक बनाकर जीत दिलाने वाले ऋषभ पंत की पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में प्रशंसा हो रही है लेकिन एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने प्रशंसा के साथ तंज भी मार दिया है …….. उनका कहना है कि पंत यानी चले तो चाँद तक नहीं तो शाम तक……. क्या है पूरा  वाक्या…. आईए आपको बताते हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पर तंज कसा है। राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल कॉट बिहाइंड में कहा- इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पंत ने पेस अटैक को शानदार ढंग से खेला। इससे उनकी पुरानी पारियां भी याद आ गईं। हम सब ये जानते हैं कि पंत चले तो चाँद तक, नहीं तो शाम तक। तीसरे वनडे में इंग्लिश विकेटकीपर जोस बटलर ने पंत की स्टंपिंग छोड़ दी थी। यही वजह थी कि वह इतना बड़ा स्कोर बना पाए। हालांकि, लतीफ ने बाद में पंत की तारीफ भी कही। उन्होंने कहा- जीवनदान मिलने के बाद पंत की बल्लेबाजी शानदार थी। खासतौर पर तेज गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने शानदार शॉट्स लगाए। शॉट लगाने के दौरान पंत ने जिस तरह का बैलेंस दिखाया वह शानदार था और यह पहली बार नहीं था। इस पूरे इंग्लैंड दौरे पर और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान, पंत का नाम हर कहीं होता है। लतीफ ने कहा- कभी-कभी लोग उसकी बल्लेबाजी पर सवाल उठाते हैं जब वह जल्दी आउट हो जाता है, लेकिन कभी-कभी वह इस तरह से बल्लेबाजी करता है कि कोई भी उसे दोहरा नहीं सकता। इसलिए मैंने बार-बार कहा है कि वह विकेटकीपरों के ब्रायन लारा हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यह साबित कर दिया। कुल मिलाकर, वह एक मिश्रित प्रदर्शन करता है। कभी-कभी वह मैच जीतने वाली पारी खेल टीम को शीर्ष पर पहुंचा देते हैं और कभी-कभी वह लापरवाही से जीते हुए मैच को गंवाने वाली स्थिति में पहुंचे देते हैं। पंत अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबले से आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से होगी। पहले तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इसके बाद टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। वनडे में शिखर धवन कप्तानी करते नजर आएंगे, जबकि टी-20 में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे।

Related Articles