![सुनील गावस्कर](https://www.bichhu.com/wp-content/uploads/2021/08/14-1.jpg)
लंदन/बिच्छू डॉट कॉम। भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम और खुद विराट कोहली की हालत इस समय पतली दिखाई दे रही है, एक तो टीम 78 रनों के शर्मनाक स्कोर पर ढेर हो गयी दूसरे विराट का बल्ला पिछले तमाम मैचों की तरह खामोश रहा….. अब सुनील गावस्कर विराट को सलाह दे रहे हैं बल्लेबाजी सीखने की जरूरत है,, जाओ सचिन से पूछो मैं कहां गलती कर रहा हूं…. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें खराब फॉर्म से उबरना है तो अपने सीनियर सचिन तेंदुलकर को कॉल करना चाहिए। गावस्कर ने कहा, ‘कोहली को तुरंत सचिन को फोन कर पूछना चाहिए कि मैं क्या करूं। कोहली ऐसा कर सकते हैं जैसा सचिन ने सिडनी में किया था। उन्हें खुद से कहना चाहिए कि वह कवर ड्राइव नहीं खेलेंगे।’ कोहली हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में महज सात रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। टेस्ट क्रिकेट में यह सातवीं बार है जब एंडरसन ने कोहली को आउट किया है। सचिन ने 2003-04 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान सिडनी में हुए चौथे टेस्ट के दौरान संयम से खेला था। उन्होंने उस वक्त 436 गेंदें खेली लेकिन इस दौरान कवर ड्राइव नहीं खेला। भारतीय कप्तान कोहली रन मशीन कहलाते हैं। रेकॉर्ड ब्रेकर के नाम से जाने जाते हैं। मगर बीते कुछ साल से उनके बल्ले की धार कुंद पड़ चुकी है। पिछली 50 इंटरनेशनल पारी से वह तीन डिजिट तक नहीं पहुंच पाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 टेस्ट, 15 वनडे और 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। शानदार स्विंग का नजारा पेश करते हुए एंडरसन ने मैच के पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (0) को आउट किया। राहुल ने ऑफ साइड से बाहर की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में बटलर को कैच थमाया। पुजारा (1) भी पांचवें ओवर में एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। हैरान करने वाली बात यह है कि जिस अंदाज में केएल राहुल आउट हुए ठीक उसी तरह पुजारा भी पवेलियन लौटे। कप्तान कोहली ने आठवें ओवर में रोबिनसन पर पारी का पहला चौका जड़ा लेकिन एंडरसन ने उन्हें भी बटलर के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 21 रन कर दिया। यह 7वां मौका था जब कोहली एंडरसन की गेंद पर आउट हुए। अजिंक्य रहाणे (18) ने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने क्रेग ओवरटन पर चौके के साथ 25वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया लेकिन अगले ओवर में रॉबिन्सन की गेंद पर विकेट के पीछे जोश बटलर को कैच दे बैठे। भारत के चार विकेट पर 56 रन हो गए। ऑस्ट्रेलिया में और इंग्लैंड के खिलाफ स्वदेश में मैच विनिंग पारी खेलने वाले पंत से यहां उम्मीद थी, लेकिन वह भी मौका गंवा बैठे। महज 2 रन बनाकर रॉबिन्सन की गेंद पर जोश बटलर के हाथों लपके गए। लिमिटेड ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 19 रन की पारी खेली। भारत ने 67 रन के स्कोर पर रोहित का विकेट गंवाया। भारत ने 67 रन के स्कोर पर रोहित, मोहम्मद शमी (0), रविंद्र जडेजा (4) और जसप्रीत बुमराह के विकेट गंवाए जिससे टीम का स्कोर 67 रन पर पांच विकेट से 67 रन पर नौ विकेट हो गया। ओवरटन ने मोहम्मद सिराज (3) को कप्तान जो रूट के हाथों कैच कराके भारतीय पारी का अंत किया। विराट कोहली से इंग्लैंड में फॉर्म पाने की उम्मीद थी, लेकिन वह पहले टेस्ट में बिना खाता खोले आउट हुए थे उसके बाद से वह संघर्ष करते नजर आए हैं। जिस तरह लगभग 40 वर्षीय एंडरसन ने उन्हें आउट किया है उससे उनपर और दबाव बढ़ गया है।