नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। वो दुनिया के महानतम कप्तानों में गिना जाता था. मैदान पर नए प्रयोग और बैटिंग में जोखिम लेने से नहीं डरना उसकी पहचान थी. उसने अपने देश की क्रिकेट टीम को एक मजबूत पहचान दी थी. लेकिन फिर एक घटना ने सब दागदार कर दिया. पूरी दुनिया में थूथू हुई. 32 साल की उम्र में आज ही के दिन वह क्रिकेटर इस दुनिया से चला गया. लेकिन जाने के बाद भी उसे उसके खेल के बजाए उस एक गलत कदम के लिए याद किया जाता है जिसने लाखों लोगों का भरोसा क्रिकेट से हमेशा के लिए उठवा दिया. यह क्रिकेटर था हैंसी क्रोन्ये दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान. जो मैच फिक्सिंग के चलते बदनाम हुए और फिर 1 जून 2002 को एक प्लेन क्रैश में मारे गए. यह हादसा मैच फिक्सिंग का दाग सामने आने के 26 महीनों बाद हुआ. उनके अंतिम संस्कार में 2000 के करीब लोग आए थे। हैंसी क्रोन्ये ने 53 टेस्ट और 138 वनडे मैचों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की. 1996 और 1999 के दो वर्ल्ड कप में वे टीम के कप्तान रहे. रंगभेद के मामले में बैन के बाद जब दक्षिण अफ्रीकी टीम वापस इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस आई तो हैंसी क्रोन्ये ही वो कप्तान थे जिन्होंने उसे वही पुरानी धाकड़ टीम वाली छवि वापस दिलाई. वही थे जिन्होंने इस टीम को किसी भी देश में जाकर जीतने का जज्बा फिर से दिया था. वह 1994 से साल 2000 तक प्रोटियाज टीम का हिस्सा रहे. लेकिन साल 2000 में उन्होंने माना कि मैच फिक्स करने और मैच से जुड़ी जानकारी देने के लिए उन्होंने सटोरियों से पैसे लिए. इस खुलासे से क्रिकेट जगत की गंदगी और भ्रष्टाचार एकदम से सामने आ गया जबकि क्रिकेट प्रशासक बरसों से इस मामले को लेकर आंखें मीचे हुए थे। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पहले खुलासा किया था और हैंसी क्रोन्ये का नाम लिया. शुरू में तो क्रोन्ये ने इस मामले में शामिल होने से इनकार किया लेकिन बाद में गुनाह कबूल लिया. उन्होंने यूनाइटेड क्रिकेट बोर्ड ऑफ साउथ अफ्रीका के अली बाकर को रात में तीन बजे फोन किया और मान लिया कि वे फिक्सिंग में शामिल थे. इसके बाद तो उनका जीवन एकदम से उलट पुलट गया. मैच फिक्सिंग के खुलासे के बाद हैंसी क्रोन्ये से कप्तानी छीन ली गई और उन पर बैन लग गया. इसके बाद वे जोहानिसबर्ग की एक कंपनी में फाइनेंशियल मैनेजर बन गए. लेकिन फिर हवाई दुर्घटना ने सब खत्म कर दिया। क्रोन्ये ने 68 टेस्ट में 36.41 की औसत 3714 रन बनाए और 43 विकेट लिए. वहीं 188 वनडे मैच में 38.64 की औसत से 5565 रन बनाए और 114 विकेट लिए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हैंसी क्रोन्ये ने 184 मैच में 43.69 की औसत से 12103 रन बनाए और 116 विकेट लिए. वे 24 साल की उम्र में टीम के कप्तान बने थे. उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने 53 टेस्ट में 27 मैच जीते और 11 हारे. 138 वनडे में 99 मैच जीते थे।
01/06/2021
0
307
Less than a minute
You can share this post!