नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। इकलौते टेस्ट में पराजित होने के बाद टीम इंडिया के सामने अब टी20 की चुनौती है…….. इंग्लैंड के खिलाफ आज से शुरू हो रही इस श्रृंखला के पहले मैच में हिटमैन रोहित शर्मा की वापसी कप्तान के तौर पर हुई है……. संजू, हार्दिक, सूर्यप्रकाश जैसे धुरंधर क्या कमाल दिखाएंगे यह आज पता चल जाएगा। गुरुवार 7 जुलाई को इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के नए युग की शुरुआत हो जाएगी, जब जोस बटलर कप्तान के रूप में भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में उतरेंगे। वहीं, रोहित शर्मा के लिए इंग्लैंड में ये पहला बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल मैच होगा। वे इस मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में जान लीजिए कि इस कड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है। ओपनर रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। ऐसे में हार्दिक पांड्या नहीं, बल्कि हिटमैन टीम के कप्तान होंगे। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ का पत्ता कटना तय है, जबकि आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले संजू सैमसन भी शायद प्लेइंग इलेवन में नजर नहीं आएंगे। हालांकि, दीपक हुड्डा ओपनर तो नहीं, लेकिन नंबर तीन पर खेल सकते हैं। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का नाम पक्का लग रहा है, जो चोट से उबरकर आए हैं। पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या होंगे, जबकि छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक नजर आने वाले हैं। सातवें नंबर पर भुवनेश्वर कुमार होंगे, जबकि हर्षल पटेल उनके जोड़ीदार होंगे। तीसरे तेज गेंदबाज आवेश खान हो सकते हैं। वहीं, स्पिनर्स की जिम्मेजारी युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई को मिल सकती है। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलने वाले उमरान मलिक को बाहर बैठना पड़ सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनरोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई।