सिंगापुर। भारत के डी गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच विश्व चैंपियनशिप शतरंज की एक और बाजी बराबरी पर छूटी। भारतीय ग्रैंडमास्टर नौवें दौर में सफेद मोहरों से खेलने के बावजूद लिरेन के लिए खतरा नहीं बन पाए। दोनों ने 54 चाल में ड्रॉ खेला। दोनों के बीच यह लगातार छठी और कुल सातवीं बाजी ड्रॉ पर छूटी है। लिरेन को पहली और गुकेश को तीसरी बाजी में जीत मिली थी। दोनों खिलाड़ी 4.5-4.5 अंकों की बराबरी हैं। अब टूर्नामेंट में पांच दौर शेष हैं, जिसमें लिरेन को तीन दौर में सफेद मोहरों से खेलना है। पहले 7.5 अंक हासिल करने वाला विजेता बनेगा। 14 दौर के बाद भी दोनों बराबरी पर रहते हैं तो फिर टाईब्रेकर का सहारा लिया जाएगा, जिसमें कम समय के कुछ मुकाबले होंगे।
गुकेश ने सफेद मोहरों से दशकों से शीर्ष स्तर पर आजमाई जा रही कैटालान ओपनिंग का सहारा लिया। हमेशा की तरह यहां भी लिरेन ने ओपनिंग से निपटने के लिए काफी समय लिया। पहली 14 चालों में गुकेश ने जहां 15 मिनट लिए। वहीं, लिरेन ने 50 मिनट लगाए। गुकेश को 20वीं चाल में लिरेन पर दबाव बनाने का मौका मिला, लेकिन लिरेन ने बेहतरीन चालों से गुकेश को लाभ नहीं लेने दिया। लिरेन इस दौरान 30 मिनट से पिछड़े हुए थे, लेकिन उन्होंने समय के दबाव के बावजूद सही चालें चलीं और मुकाबले को बराबरी पर ले आए। इस दौरान गुकेश ने अपने अतिरिक्त समय का उपयोग किया। 23वीं चाल में वह लिरेन से समय के मामले में पिछड़ गए। 24वीं चाल के बाद यह तय हो गया कि बाजी ड्रॉ रहेगी और अंत में ऐसा ही हुआ।