पूर्व गेंदबाज ने उठाए सवाल…रोहित शर्मा जी….आपको ब्रेक की क्या जरूरत पड़ गयी….

रोहित शर्मा-आरपी सिंह

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं….. आखिर रोहित शर्मा को ऐसी कौन सी जरूरत पड़ गयी कि उन्होंने इतने महत्वपूर्ण दौरे से ब्रेक ले लिया है….. इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए पूर्व गेंदबाज आरपी सिंह ने सवाल किया है….रोहित शर्मा आपने क्यों लिया ब्रेक…..? आईपीएल 2022 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस क्रिकेट सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारी की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली व टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने रोहित शर्मा द्वारा इस टी20 सीरीज में आराम लिए जाने पर सवाल उठा दिए। आरपी सिंह के मुताबिक रोहित शर्मा को आराम करने की जरूरत क्या थी जब उनका आईपीएल सीजन 2022 काफी खराब बीता था और वो बिल्कुल भी फार्म में नहीं थे। उन्होंने एक टीवी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को टी20 सीरीज खेलनी चाहिए थी। हालांकि आराम करना या नहीं करना उनका निजी फैसला है, लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है कि वो कितनी थकान महसूस कर रहे हैं। वैसे मुझे नहीं लगता है कि उन्हें ब्रेक लेने की जरूरत थी और उन्हें खेलना चाहिए था। सबसे बड़ी बात की ये एक लंबी सीरीज है और वो टीम के कप्तान भी हैं। आरपी सिंह ने कहा कि रोहित शर्मा ने पिछले कुछ सीजन में 400 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। वहां कई ऐसे प्लेयर्स हैं जिन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन ज्यादा निरंतर नहीं रहा है, हालांकि उन्होंने कुछ मैच जिताऊ पारी खेली है। उनकी इन पारियों से लगा कि उन्हें स्पार्क बाकी है और आपको टी20 प्रारूप में मैच विनर्स की जरूरत होती है। अगर वो टीम के लिए बड़ी पारियां खेलते हैं तो टीम को जीत मिलती है। इस सीरीज के माध्यम से रोहित शर्मा के पास अपनी फार्म को हासिल करने का अच्छा मौका था। 

Related Articles