राजकोट/बिच्छू डॉट कॉम। भारतीय क्रिकेट के एक पूर्व आलराउंडर सितारे ने कोरोना से पीड़ित होकर दम तोड़ दिया। 66 साल के राजेंद्र सिंह जडेजा के निधन से भारतीय क्रिकेट और उनके फैंस गहरे सदमें में हैं। पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से जंग लड़ा रहा है । इस महामारी ने कई लोगों को अपनों से अलग कर दिया । अब खेल जगत से बड़ी खबर आ रही है । पूर्व भारतीय ऑलराउंडर राजेंद्र सिंह जडेजा कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए हैं । उनके निधन से भारतीय क्रिकेट जगत सदमे में हैं । सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के रेफरी राजेंद्र सिंह जडेजा का कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया । सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने को यह जानकारी दी । जडेजा 66 साल के थे । एससीए ने बयान में कहा कि एससीए में सभी राजेंद्र सिंह जडेजा के असामयिक निधन से दुखी हैं जो सौराष्ट्र के अतीत के सबसे शानदार क्रिकेटरों में से एक थे । कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए रविवार तड़के उनका निधन हो गया । जडेजा दाएं हाथ के उम्दा तेज गेंदबाज होने के अलावा अच्छे आलराउंडर भी थे । उन्होंने 50 प्रथम श्रेणी और 11 लिस्ट ए मैचों में क्रमशरू 134 और 14 विकेट चटकाए । उन्होंने इन दोनों फॉर्मेट में क्रमश 1536 और 104 रन भी बनाए । जडेजा 53 प्रथम श्रेणी, 18 लिस्ट ए और 34 टी 20 मैचों में बीसीसीआई के आधिकारिक रेफरी भी रहे । वह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के चयनकर्ता, कोच और टीम मैनेजर भी रहे ।
17/05/2021
0
276
Less than a minute
You can share this post!