खराब प्रदर्शन की गाज….वेस्टइंडीज में पूरी सिलेक्शन कमेटी ही भंग…सिमंस बने कार्यकारी अध्यक्ष…..

वेस्टइंडीज

बारबाडोस/बिच्छू डॉट कॉम। टी20 विश्वकप में पूर्व विजेता वेस्टइंडीज के बेहद लचर प्रदर्शन की गाज अब जाकर गिरी है लेकिन यह गाज खिलाड़ियों पर नहीं बल्कि सिलेक्शन कमेटी पर गिरी है….. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए पूरी की पूरी चयन समिति को ही भंग कर दिया है।  वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप  में अच्छा नहीं रहा था. 2 बार की चैंपियन टीम सुपर-12 राउंड में सिर्फ एक ही मैच जीत सकी था. अब बोर्ड ने इसे लेकर बड़ा कदम उठाया है. चीफ सेलेक्टर रोजर हार्पर सहित पूरी सेलेक्शन कमेटी को ही हटा दिया गया है. हार्पर का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा था. क्रिकेट वेस्टइंडीज  ने उनके कार्यकाल को नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. हार्पर 2019 के अंत में चीफ सिलेक्टर बने थे. रोजर हार्पर के कार्यकाल के दौरान वेस्टइंडीज टीम ने 16 टेस्ट में से 5 जीते. इसके अलावा 21 वनडे में 11 और 39 टी20 इंटरनेशनल में से 14 में जीत हासिल की. पिछले दिनों टीम को पाकिस्तान के खिलाफ  तीन मैचों की टी20 सीरीज में 0-3 से हार मिली थी. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सेलेक्टर्स कई लोगों के निशाने पर थे. 15 सदस्यीय दल में जेसन होल्डर को जगह नहीं मिली थी, जबकि रवि रामपॉल की वापसी हुई थी. वर्ल्ड कप से पहले होल्डर ने आईपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन किया था. जेसन होल्डर  ने आईपीएल में 7.75 की इकॉनमी के साथ 16 विकेट झटके थे. उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर पहले शामिल किया गया था. बाद में एक खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद वे टीम में शामिल हुए थे. क्रिस गेल  के सेलेक्शन को लेकर भी सवाल उठे थे. पूर्व दिग्गज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने गेल के चयन पर सवाल उठा दिए थे. इसके बाद गेल और एम्ब्रोस के बीच वाकयुद्ध भी हुआ था. क्रिकेट वेस्टइंडीज जनवरी में नए चीफ सेलेक्टर की नियुक्ति करेगा. तब तक कोच फिल सिमंस को इसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सिमंस के साथ-साथ सेलेक्शन की जिम्मेदारी कप्तान पर भी होगी. टेस्ट के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट हैं, जबकि लिमिटेड ओवर की कमान कायरन पोलार्ड के पास है. हालांकि पाकिस्तान दौरे पर कई सीनियर खिलाड़ी नहीं आए थे. हार्पर ने कहा कि मैं सीडब्ल्यूआई को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी थी. भविष्य के लिए बोर्ड और टीम के साथ मेरी शुभकामनाएं हमेशा रहेंगी. मैं उन तमाम लोगों का भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इस दौरान मेरा समर्थन किया और मदद की. हार्पर के साथ-साथ उनके सहयोगी माइल्स बासकोम्बे को भी उनके पद से हटा दिया गया है ।

Related Articles