मेलबर्न/बिच्छू डॉट कॉम। पूरी दुनिया जिसके खेल की दीवानी है…… टेनिस की दुनिया में जिसकी धाक है…… वह विश्व में नंबर एक खिलाड़ी है….. लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया से बेआबरू होकर वापस लौटना पड़ रहा है…… इस खिलाड़ी का नाम है नोवाक जोकोविच…… नोवाक का वीजा रद्द कर देने से पूरी दुनिया हैरान है…. लेकिन ऑस्ट्रेलिया कहता है कि कानून तो कानून है चाहे वह नोवाक हों या फिर कोई और…..नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने मेलबर्न पहुंचे थे। इससे पहले जोकोविच को घंटों तक एयरपोर्ट पर ही रोका गया। इसके बाद एंट्री से जुड़े जरूरी दस्तावेज पेश नहीं कर पाने के कारण उनका वीजा रद्द कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक दिन पहले ही नोवाक जोकोविच को वैक्सीनेशन नियमों में छूट देते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए मंजूरी दी गई है। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है और कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। खबर है कि जोकोविच ऑस्ट्रेलिया सरकार के इस निर्णय को चुनौती दे सकते हैं। सर्बियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिक ने इंस्टाग्राम पर कहा कि उन्होंने जोकोविच के साथ फोन पर बात की और उनसे कहा कि “पूरा सर्बिया उनके साथ है। राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे अधिकारी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहार को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए सभी उपाय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्बिया अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूपनोवाक जोकोविच के लिए न्याय और सच्चाई के लिए लड़ेगा। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार जोकोविच की टीम ने गलत प्रकार के वीजा के लिए आवेदन किया था। मेडिकल छूट से उम्मीद की जा रही थी कि वह कोरोना वैक्सीनेशन स्टेटस की परवाह किए बिना खेलने की अनुमति देगा। जोकोविज ने अपने वैक्सीनेशन स्टेटस को लेकर खुलासा नहीं किया है। ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश के लिए कड़े सीमा नियम का पालन करना था।
06/01/2022
0
202
Less than a minute
You can share this post!
Related Articles
मुझे 2022 में जहर दिया गया था: नोवाक…
- 10/01/2025
मुझे 2022 में जहर दिया गया था: नोवाक…
- 10/01/2025
मुझे 2022 में जहर दिया गया था: नोवाक…
- 10/01/2025
prev
next