नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल वनडे सीरीज में हुई हार से काफी निराश है। और क्यों न हो उनके नाम एक खराब रिर्काड जो दर्ज हो गया वे ऐसे पहले भारतीय कप्तान बने है जिनके नेतृत्व मे टीम इंडिया को पहली बार वनछे सीरीज के तीनों हीं मैचों मे हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से निराश राहुल ने मैच के बार खुद राहुल ने टीम इंडिया की कमजोरी भी बताई और हार की वजहों पर भी खुलकर चर्चा की। क्योकि ये दाग अच्छे नहीं है…. केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने कहां गलती की। इससे मैं कोई दूर नहीं भाग रहा हूं। कई बार हमारा शॉट चयन खराब रहा। गेंद से भी हम लगातार सही क्षेत्रों में हिट नहीं कर पा रहे थे। हमने बीच-बीच में अच्छा खेल दिखाया लेकिन लंबे समय तक विपक्षी टीम पर दबाव नहीं बना पाए। जुनून और प्रयास के लिए खिलाड़ियों को दोष नहीं दे सकते। कौशल और स्थिति को समझने के मामले में- कभी-कभी हम गलत हो जाते हैं लेकिन ऐसा होता है.’दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में भारत को 288 रन का लक्ष्य दिया लेकिन मेहमान टीम 283 रन पर ऑलआउट हो गई और 4 रन से मुकाबला हार गई। भारत के लिए शिखर धवन (61) और विराट कोहली (65) ने दूसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की. धवन 116 के टीम स्कोर पर आउट हुए. भारत का मध्यक्रम एक बार फिर लड़खड़ा गया। पंत (0) खाता भी नहीं खोल सके, श्रेयस अय्यर (26) और सूर्यकुमार यादव (39) भी जरूरत के वक्त जम नहीं पाए. दीपक चाहर (54) ने जरूर कुछ उम्मीदें जगाईं और 34 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों से सजी अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उनके आउट होने के बाद अंतिम 2 बल्लेबाज 10 रन भी नहीं जोड़ पाए। राहुल ने दीपक चाहर की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘दीपक ने हमें मैच जीतने का मौका दिया। काफी बेहतरीन अंदाज में खेले और रोमांचक स्थिति में मैच पहुंचा दिया. बस निराशा है कि हम हारने वाले पक्ष के रूप में लौटेंगे। हमने खुद को एक वास्तविक मौका दिया, कुछ ऐसा जिससे हम सीख सकते हैं और बेहतर हो सकते है। हमारे पास टीम में कुछ नए लोग हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘वनडे सीरीज में हम कई बार वही गलतियां करते रहे हैं. यह विश्व कप के लिए हमारी यात्रा की शुरुआत है। हम वापस जा सकते हैं, कुछ मुश्किल पक्षों पर बातचीत कर सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका में बहुत अच्छा समय बीता है। हमने बहुत संघर्ष दिखाया है। उन्होंने कहा, ‘पिच बिल्कुल सपाट नहीं थी। ऐसा विकेट था जहां आप कभी भी देर तक नहीं रुक सकते।
24/01/2022
0
206
Less than a minute
You can share this post!