डेब्यू मैच में ही कर दिया कारनामा…कौन है शिवम मावी जिसने जीत भी दिलाई और रिकॉर्ड भी रच दिया…

शिवम मावी

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मैच में भारत को जीत तो आखिरी लम्हों में मिल ही गयी लेकिन इस मैच में जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा उसके लिए यह खास पल इसलिए था क्योंकि यह उसका डेब्यू मैच था और डेब्यू मैच में ही कमाल करते हुए इस क्रिकेटर ने रिकार्ड रच दिया है……. नाम तो जानते ही होंगे …. शिवम माही……. आईए आपको बताते हैं कौन है शिवम और पहले ही मैच में कौन सा रिकार्ड उसके नाम दर्ज हो गया है।
सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि मावी यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वह नोएडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। शिवम मावी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हैं। उन्होंने अब तक 46 टी 20 मैचों में 46 विकेट चटकाए हैं।
अब बात मैच की करें तो शिवम ने कुल 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मावी ने पथुम निसांका को 1, धनंजय डिसिल्वा को 8, वानिंदु हसरंगा को 21 और महीश थीक्षाना को 1 रन पर आउट कर श्रीलंका को घुटनों पर ला खड़ा किया। डेब्यू में चार विकेट चटकाने के बाद मावी ने अपने नाम खास रिकॉर्ड दर्ज किया।
शिवम मावी डेब्यू में चार विकेट चटकाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। उनसे पहले सिरसा के गेंदबाज बरिंदर स्रान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2016 में डेब्यू करते हुए हरारे में महज 10 रन देकर चार विकेट चटका डाले थे। वहीं भारतीय गेंदबाज प्रज्ञान ओझा के नाम भी डेब्यू में चार विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2009 में 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। मावी डेब्यू में चार विकेट चटकाने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए।
डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड मलेशिया के गेंदबाज खिजर हयात दुर्रानी के नाम दर्ज है। उन्होंने हांगकांग के खिलाफ 2020 में 2 ओवर में महज 4 रन देकर 5 विकेट चटका डाले थे। हयात का ये रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ सका है।

Related Articles