नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। क्रिकेट के चाहने वालों को शायद 1987 का वह समय याद हो जब एक विंडीज क्रिकेटर ने कहर ढाते हुए महज 24 रन देकर टीम इंडिया को पवेलियन भेज दिया था…… वक्त की मार देखिए आज यह क्रिकेटर दो समय के खाने के लिए भी मोहताज है…. सोशल मीडिया पर उसे मदद करने की अपील की जा रही है…. इस क्रिकेटर का नाम है पैट्रिक पैटरसन….. और इसकी मदद के लिए आर अश्विन ने भी की है लोगों से अपील…वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज पैट्रिक पैटरसन आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. उनके पास दो वक्त की रोटी तक के पैसे नहीं हैं. ऐसे में उनके लिए सोशल मीडिया के जरिए पैसे एकत्रित किए जा रहे हैं. भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने भी मदद की अपील की है. 59 साल के पैट्रिक पैटरसन का भारत के खिलाफ प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था । भारत सुंदरसन ने सोशल साइट के जरिए पैट्रिक पैटरसन के बारे बताया. उन्होंने लिखा, पैट्रिक पैटरसन की दिन-प्रतिदिन परिस्थितियां और खराब होती जा रही हैं. फिलहाल वो किराने का सामान खरीदने और दो वक्त के खाने का इंतजाम करने में भी असमर्थ हो गए हैं. मैंने उनके लिए यहसेट किया है । यह उनकी ओर से क्रिकेट जगत से एक गुजारिश है । कृपया अपना प्यार दिखाइए । पैट्रिक पैटरसन ने विंडीज के लिए 28 टेस्ट में 93 विकेट लिए. लेकिन दिल्ली में नवंबर 1987 में उनके प्रदर्शन से टीम इंडिया को झकझोर कर रख दिया था. पैटरसन ने टेस्ट में एक साल बाद वापसी करते अपने पहले ही मैच की पहली पारी में 24 रन देकर पांच विकेट लिए. टीम इंडिया पहले सेशन में 30.5 ओवर में 75 रन बनाकर सिमट गई. विंडीज ने यह मुकाबला भी जीता था. उन्होंने 59 वनडे में 90 विकेट लिए । फर्स्ट क्लास करियर की बात की जाए तो पैटरसन ने 497 विकेट झटके । आर अश्विन ने सुंदरसन के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, पैट्रिक पैटरसन द ग्रेट को अपने दैनिक जीवन को चलाने के लिए मदद की जरूरत है । भारतीय मुद्रा में भुगतान करने का लिए कोई विकल्प नहीं हैं । अगर कोई मदद कर सके तो कृपया करें । कई लोगों ने अश्विन के ट्वीट पर कहा कि वे मदद करेंगे. आर अश्विन सोशल मीडिया के जरिए कोरोना के लिए भी लोगों से मदद को कह रहे हैं ।
21/05/2021
0
384
Less than a minute
You can share this post!