छा गए बूम बूम बुमराह…..कर दिया करिश्मा…पत्नी बोली….मेरा पति फायर है…..

जसप्रीत बुमराह

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर छा गए हैं… उन्होंने कल रात ऐसी गेंदबाजी की जिसे देखने के लिए लंबे समय से उनके फैंस इंतजार कर रहे थे। केकेआर जैसी सशक्त टीम के पांच बल्लेबाजों को महज 10 रन देकर पवेलियन भेजने वाले बुमराह की पत्नी बोलीं….. मेरा पति फायर है….. केकेआर के खिलाफ बुमराह ने डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाजी की और अपने स्पैल के 4 ओवर में 2.50 की इकोनॉमी रेट से 10 रन देकर 5 विकेट लिए और इस दौरान एक ओवर मेडन भी फेंका। जसप्रीत बुमराह ने अपने टी20 क्रिकेट करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया और आईपीएल में किसी मैच में पहली बार 5 विकेट लेने का कमाल भी किया। उन्होंने इस मैच में नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन, सुनील नरेन और पैट कमिंस का विकेट लिया। बुमराह ने एक ही ओवर में पैट कमिंस, सुनील नरेन और शेल्डन जैक्सन को आउट किया तो वहीं नितीश राणा और आंद्रे रसेल को आउट करके केकेआर के इरादों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया। 
बुमराह का टी20 क्रिकेट में तीन बेस्ट प्रदर्शन
– 5/10 वर्सेज केकेआर (2022) 
– 4/14 वर्सेज दिल्ली कैपिटल (2020)
– 4/20 वर्सेज राजस्थान रॉयल (2020)
आईपीएल में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने बुमराह

आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाज-
5/5 – अनिल कुंबले
5/10 – जसप्रीत बुमराह
5/12 – इशांत शर्मा
5/14 – अंकित राजपूत

आईपीएल में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 5 गेंदबाज
6/12 – अल्जारी जोसेफ
6/14 – सोहेल तनवीर
6/19 – एडम जंपा
5/5 – अनिल कुंबले
5/10 – जसप्रीत बुमराह

Related Articles