क्या अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया…. देखना होगा अगर-मगर का खेल….!

 टीम इंडिया

दुबई/बिच्छू डॉट कॉम। पहले पाकिस्तान और अब न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद एक तरह से टी20  विष्वकप में टीम इंडिया का सफर खत्म सा हो गया है लेकिन आंकड़ेबाज अब भी इस बात का गणित लगाने में जुटे हुए हैं कि कैसे भारत सेमीफायनल में पहुंच सकता है…… इसके लिए भारत को पूर्व की तरह एक बार फिर अगर मगर के खेल पर आश्रित  होना पड़ गया है… आईए आप भी जान लीजिए कि कैसे टीम इंडिया पहुंच सकती है सेमीफाइनल में… रविवार को भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से नाकाम रही और महज 110 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई। न्यूजीलैंड ने बड़ा आसानी से 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस करो या मरो के मुकाबले में भारतीय टीम के हार से राह मुश्किल हो गई। वहीं न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल की डगर इस जीत के बाद आसान हो गई। अब आगे भारत को अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ खेलना है। 3 नवंबर को अफगानिस्तान से, 5 नवंबर को स्कॉटलैंड और 8 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ यह मुकाबले खेले जाएंगे। इन तीनों मैच में भारत को कम से कम 70 रन से जीत हासिल करने की जरूरत है जिससे नेट रन रेट के मामले में परेशानी नहीं आए। भारत के पहुंचने की उम्मीद तभी बन सकती है जब क्वालीफायर खेलकर सुपर 12 में पहुंची नामीबिया और स्कॉटलैंड की टीम न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब हो। इस वक्त जो समीकरण तैयार हो रहा है उसके लिहाज से भारत तीन मैच जीतकर 6 अंकों तक पहुंच सकता है। अफगानिस्तान को भारत हराए और वह न्यूजीलैंड से भी हार जाए तो 4 अंकों पर रह जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान को हरा दे और फिर स्कॉटलैंड या नामीबिया से हार जाए तो वह अधिकतम 6 अंकों पर रहेगी। इन सबके बाद भी अगर भारतीय टीम नेट रन रेट में न्यूजीलैंड से बेहतर हुई तभी आगे पहुंच पाएगी। 

Related Articles