नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भले ही टीम इंडिया अपना ताज बरकरार रखने में कामयाब हो गयी है लेकिन जहां तक व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन के साथ अच्छी खासी छलांग लगाई है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर 1 पोजिशन पर बरकरार है। न्यूजीलैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है । इंग्लैंड चौथे और पाकिस्तान पांचवीं पोजिशन पर है। जारी हुई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली, नौमान अली और शाहीन अफरीदी को बड़ा फायदा हुआ. तीनों खिलाड़ियों ने जिमबाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली, नौमान अली और शाहीन अफरीदी ने अपने करियर की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग हासिल की हैं. जारी हुई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं, वो दूसरे नंबर पर बरकरार हैं. दूसरी ओर पैट कमिंस टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। हसन अली, नौमान अली और शाहीन अफरीदी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था. पाकिस्तान की ओर से पहली बार तीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने एक ही मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। हसन अली ने टेस्ट रैंकिंग में 6 स्थानों की छलांग लगाकर 14वें नंबर पर कब्जा जमा लिया है. शाहीन अफरीदी ने भी 8 स्थानों की छलांग लगाई है और वो 22वें स्थान पर पहुंच चुके हैं. नौमान अली 54वें नंबर से 46वें नंबर पर पहुंच चुके हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले आबिद अली ने 38 स्थानों की छलांग लगाई है और वो 40वें नंबर पर पहुंच गए हैं. हरारे टेस्ट में शतक ठोकने वाले अजहर अली भी 16वीं पोजिशन पर पहुंच गए हैं।
13/05/2021
0
373
Less than a minute
You can share this post!