आजम अफरीदी और रिजवान…..इन्होंने फिर बचाया पाकिस्तान का सम्मान…..!

आजम, अफरीदी और रिजवान

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  आतंकवाद के चलते पूरी दुनिया में बदनाम हुई पाकिस्तानी क्रिकेट को एक बार फिर बचाने का काम किया है तीन नौजवान क्रिकेटरों ने…….. इन्होंने न सिर्फ अपने प्रदर्शन से दुनिया मंे पाक क्रिकेट को फिर जिंदा किया है बल्कि अपने देश का सम्मान भी बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है….. नाम है बाबर आजम…. अफरीदी और रिजवान अहमद….. आईए आपको बताते हैं पाक क्रिकेट के इन धुरंधरों और उनके प्रदर्शन के बारे में। पाकिस्तान क्रिकेट ने 2021 में सबसे बुरा दौर देखा. इसी साल पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से एक साथ दो बड़े देशों ने इनकार कर दिया था और पाक बोर्ड खुद कई अंदरूनी समस्याओं से जूझ रहा था. देश में क्रिकेट की डूबती नैया को बाबर आजम, शाहीन आफरीदी और मोहम्मद रिजवान जैसे 3 धाकड़ खिलाड़ियों ने संकट से उबारा. टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार भारत को मात दी और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को इस साल उसके घर में मात दी थी और टी20 क्रिकेट में नई धाक जमाई. मोहम्मद रिजवान ने 2021 में टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाए हैं इसलिए उन्हें ICC BEST T20 प्लेयर ऑफ द ईयर के अवार्ड के लिए नामित किया गया है. इनके अलावा शाहीन आफरीदी ने अपनी गेंदबाजी और बाबर आजम ने अपनी कप्तानी व बल्लेबाजी से टीम को कई मैच जिताए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हर तरह से डूब रहा था लेकिन ये 3 खिलाड़ी पाक क्रिकेट में उम्मीद की नई रोशनी बने. पाकिस्तान के 29 वर्षीय रिजवान ने इस साल सबसे छोटे प्रारूप में जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने 29 मैचों में 73.66 की औसत और 134.89 की स्ट्राइक रेट से 1,326 रन बनाए. उन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के दौरान पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस वर्ष की शुरुआत में लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का पहला टी20 शतक भी बनाया था और 2021 के आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ कराची में 87 रनों की शानदार पारी खेली थी। आईसीसी ने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर, ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श, पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा को आईसीसी टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया है. इस सूची में कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है। 

Related Articles