एजाज पटेल की सिफारिश की अश्विन ने….बोले…ट्विटर को यह करना चाहिए….

एजाज-अश्विन

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  भारत के सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले भारतीय मूल के स्पिनर और वर्तमान में न्यूजीलैंड क्रिकेटर एजाज पटेल से पूरी दुनिया के साथ साथ भारतीय गेंदबाज अश्विन भी बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने ट्विटर से एक खास सिफारिश करते हुए कहा है कि एजाज ब्लू टिक का हकदार है…. उसे यह मिलना ही चाहिए। भारतीय स्पिनर ने ट्वीट कर कहा है कि अब एजाज को भी ट्विटर में ब्लू टिक मिल जाना चाहिए और उनका अकाउंट वेरीफाई कर दिया जाना चाहिए। फैंस ने भी अश्विन की बात का समर्थन किया है और एजाज के लिए ब्लू टिक की मांग की है। ट्विटर में ब्लू टिक सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलता है, जो किसी न किसी वजह से लोकप्रिय होते हैं और ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं। अश्विन ने लिखा डियर ट्विटर, एक पारी में 10 विकेट झटकने के बाद एजाज निश्चित रूप से वेरीफाई अकाउंट के हकदार हैं। फैंस ने भी अश्विन की बात का समर्थन करते हुए कहा कि एजाज को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिलना चाहिए था। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि देखिए एक सच्चा खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी को किस तरह सपोर्ट करता है। न्यूजीलैंड का यह क्रिकेटर 2011 से ट्विटर का उपयोग कर रहा है, लेकिन उन्हें सिर्फ 8300 लोग ही फॉलो करते हैं। शायद इसी वजह से उनका अकाउंट वेरीफाई नहीं किया गया है। अब एजाज के इस खास रिकॉर्ड के बाद उनका अकाउंट वेरीफाई हो सकता है। एजाज के एक पारी में 10 विकेट लेने के बाद अश्विन ने उन्हें अपनी एक जर्सी भी तोहफे में दी। इस जर्सी में भारत के सभी खिलाड़ियों ने हस्ताक्षर किया था। एजाज के 10 विकेट पूरे होने पर अश्विन ने खड़े होकर तालियां बजाई थी। मैच के बाद उन्होंने एजाज का इंटरव्यू भी लिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि 23 साल की उम्र तक एजाज तेज गेंदबाज थे। इसके बाद उन्होंने स्पिन गेंदबाजी करने का फैसला किया।  

Related Articles