असर-ए-तालिबान….पाकिस्तान से वनडे सीरीज नहीं खेलेगा अफगानिस्तान

अफगानिस्तान

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत का बुरा असर चारों ओर दिखाई दे रहा है, अफगानिस्तान क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं रह गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज को यह कहते हुए रद्द कर दिया है कि जब मानसिक रूप से ही खिलाड़ी स्वस्थ नहीं हैं तो वे प्रदर्षन क्या करेंगे।  तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से ही पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली उसकी वनडे सीरीज पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे। 3 मैचों की इस सीरीज को श्रीलंका में कराया जाना था लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। सोमवार को यह खबर आई थी कि इसे श्रीलंका की जगह पाकिस्तान में कराया जाएगा। श्रीलंका में 10 की का लाकडाउन लगाया गया है और अफगानिस्तान की टीम फिलहाल हवाई यात्रा करने में सक्षम नहीं है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी हामिद शेनवारी ने बताया, काफी चर्चा और खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए हमने आपस में मिलकर यह फैसला लिया है कि फिलहाल पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज को स्थगित कर दिया जाए। तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे की वजह से इस वक्त काबुल से कोई भी व्यवसायिक यात्रा संभव नहीं है। अफगानिस्तान की टीम को वनडे सीरीज खेलने के लिए दुबई होते हुए श्रीलंका रवाना होना था। टीम को सड़क मार्ग के जरिए पाकिस्तान जाना था जहां से सभी खिलाड़ियों को दुबई जाना था। देश में पैदा हालात में यात्रा करना मुमकिन नहीं हो पाया और तमाम चीजों पर विचार करने के बाद आखिरकार इस सीरीज से स्थगित कर दिया गया।  

Related Articles