चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स में अरविंद चिदंबरम ने जीत दर्ज की

अरविंद चिदंबरम

चेन्नई। भारतीय ग्रैंडमास्टर एम अरविंद चिदंबरम ने रविवार को छठे दौर में तालिका में शीर्ष पर चल रहे अर्जुन एरिगैसी का अजेय अभियान समाप्त किया जिससे चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स खिताब की दौड़ सभी के लिए खुल गई। वहीं, विदित गुजराती और लेवोन अरोनियन के बीच बाजी ड्रॉ रही। एरिगैसी और अरोनियन चार-चार अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। अरविंद ने प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की और जीएम अमीन तबाताबेई उनसे आधा अंक पीछे हैं। अरविंद ने 48 चाल में एरिगैसी को हराकर पूरे अंक हासिल किए। वहीं, अरोनियन के पास एरिगैसी से आगे निकलने का मौका था लेकिन उन्होंने 70 चाल के बाद गुजराती से अंक बांटे।

अन्य दो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए जिसमें जीएम एलेक्सी सरना और जीएम मैक्सिम वचियर-लाग्रेव तथा अमीन और जीएम परम मघसूदलू के बीच बाजियां शामिल रहीं। चैलेंजर्स वर्ग में जीएम प्रणव वी ने पहले चार दौर में जीत के बाद लगातार दूसरे ड्रॉ के बावजूद शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। रविवार को उन्होंने केवल 39 चाल में जीएम एम प्रणेश से ड्रॉ पर हामी भरी जिससे उनके पांच अंक हैं। जीएम रौनक साधवानी और जीएम डी हरिका के बीच बाजी ड्रॉ रही। जीएम अभिमन्यु पुराणिक ने जीएम आर वैशाली को हराकर जीत की राह पर वापसी की। जीएम लियोन मेंडोंका छठे दौर में जीत दर्ज करने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे। उन्होंने जीएम कार्तिकेयन मुरली को हराया जिससे वह प्रणव से आधे अंक पीछे हैं।

Related Articles