विराट से छीनकर रोहित को बनाया कप्तान…. अब उपकप्तान पर सबकी नजरें…

रोहित-विराट

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। लगातार   फ्लॉप    चल रहे विराट  कोहली से आखिरकार बोर्ड ने वनडे  की कप्तानी भी छीन  ही  ली…. इसके  साथ ही रोहित शर्मा को वनडे  टीम  का कप्तान बना दिया गया है लेकिन अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि रोहित का सारथी यानी उपकप्तान कौन  बनने वाला है……  आईए आपको बताते हैं कि वे तीन खिलाड़ी कौन हैं जो इस पद के लिए सबसे  बड़े दावेदार हैं। रोहित शर्मा के कप्तान चुने जाने के बाद केएल राहुल नए उपकप्तान बन सकते हैं. केएल राहुल भी एक सीनियर खिलाड़ी हैं और उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी काफी अच्छी की है. वहीं राहुल पहले ही टी20 टीम की उपकप्तानी करते हैं. राहुल विकेटकीपिंग भी अच्छी करते हैं और अगर एक विकेटकीपर को खेल की अच्छी समझ भी होती है. राहुल इस टीम के नए उकप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. राहुल की ही तरह टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ही भी टीम इंडिया के नए उपकप्तान बनने के दावेदार हो सकते हैं. दरअसल पंत ने अपने आपको अब एक लंबे समय के लिए भारतीय टीम में स्थापित कर लिया है. सेलेक्टर्स पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ही तरह पंत को भी आजमा सकते हैं. पंत भी धोनी की ही तरह एक चालू विकेटकीपर हैं और उन्हें भी विकेट की पीछे से खेल की अच्छी समझ होती है. वहीं आईपीएल 2021 के पहले हाफ में भी पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी बेहतरीन अंदाज में की. ऐसे में रोहित के साथ पंत की जोड़ी हिट साबित हो सकती है. उपकप्तान श्रेयस अय्यर टीम के उपकप्तान बनने के तीसरे सबसे बड़े दावेदार हैं. अय्यर नंबर 4 पर अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं. अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार 2020 में आईपीएल का फाइनल खेला था. अय्यर ने चोटिल होने के बाद टेस्ट में बेहतरीन वापसी की. उन्होंने इस फॉर्मेट के अपने पहले ही मैच में शतक ठोका. श्रेयस अय्यर को रोहित के साथ भारत की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है।

Related Articles