बुमराह को सर्वश्रेष्ठ बोला तो पाकिस्तानी क्रिकेटरों को क्यों लग गयी मिर्ची….?

जसप्रीत बुमराह

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। पाकिस्तान समझता है कि एशिया में तेज गेंदबाजी पर पाकिस्तानी क्रिकेटरों की ही बपौती है….. लेकिन पिछले कुछ सालों में भारत से लगातार निकल रहे तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के हौंसले पस्त कर दिए हैं…… अब जब बुमराह की तारीफ पूरे विश्व में हो रही है तो पाकिस्तानी क्रिकेटरों को मिर्ची लग रही है और वे कह रहे हैं बुमराह नहीं हमारा शाहीन है सर्वश्रेष्ठ…… भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले गए पहले वनडे में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी ने फैन्स का दिल जीत लिया। उन्होंने 19 रन देकर छह विकेट झटके थे। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 110 रन पर समेट दिया था। जवाब में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद नासिर हुसैन, माइकल वॉन और रवि शास्त्री समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स ने बुमराह को मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया था। इस बयान से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट भड़क गए। उन्होंने शाहीन अफरीदी को भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया। सलमान बट ने कहा कि शाहीन बुमराह से पीछे नहीं हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को लगता है कि शाहीन ने पिछले कुछ समय में अपने अनुभव से क्रिकेट पर काफी प्रभाव डाला है और इस मामले में कोई तुलना नहीं किया जा सकता। सलमान ने कहा- शाहीन ने बुमराह की तरह काफी क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन वह भी सर्वश्रेष्ठ की रेस में हैं। वह बुमराह से बिलकुल कम नहीं हैं। शाहीन को जैसे-जैसे अनुभव मिलता जाएगा, वह और बेहतर बनते जाएंगे। सलमान ने कहा- शाहीन के पास बुमराह से बेहतर पेस और एंगल है। मुझे लगता है कि दोनों शानदार गेंदबाज हैं और उन्हें गेंदबाजी करते देखना मजेदार होता है। दोनों जब परफॉर्म करते हैं तो देखने में मजा आता है। नई गेंद से जब दोनों गेंदबाजी करते हैं तो लगता है कि किसी भी विकेट गिर जाएगा। ऐसी भावना किसी और देखकर नहीं आती है। सलमान बट ने ये बातें अपने यूट्यूब चौनल पर कहीं। बुमराह ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 2016 में खेला था। दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद से इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। इनमें अपने दूसरे साल में हैट्रिक लेना और टेस्ट में 50 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बनना शामिल है। अब तक छह साल में बुमराह ने 159 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 316 विकेट लिए हैं। वह मौजूदा समय में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। दूसरी ओर शाहीन ने 2018 में डेब्यू करने के बाद से 96 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 204 विकेट लिए हैं। शाहीन को पिछले साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भी चुना गया था। बट ने कहा कि शाहीन और बुमराह एक-दूसरे के बराबर हैं, लेकिन दोनों की तुलना उनके अनुभव के आधार पर दोनों की गेंदबाजी की तुलना करना सही नहीं है। फिर भी एक 20 वर्षीय गेंदबाज के लिए इस तरह से प्रदर्शन करना आसान नहीं है। जाहिर है, बुमराह ने बहुत अधिक मैच खेले हैं, इसलिए उन्हें ऊपर रखा जाता है।

Related Articles