नई दिल्ली। विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए लियोन मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। आनंद ने 10वीं बार इस खिताब को जीता और उन्होंने 28 साल पहले यहां अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी। आनंद ने फाइनल में स्पेन के जैमे सैंटोस लटासा को 3-1 से मात दी। आनंद ने इससे पहले 1996, 1999, 2000, 2001, 2005, 2006, 2007, 2011 और 2016 में भी इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था।
इस प्रारूप में चार खिलाड़ी शामिल थे, जिसमें आनंद और उनके हमवतन अर्जुन एरिगैसी के अलावा बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव और लटासा शामिल थे। इसमें 20-20 मिनट के चार गेम खेले जाते हैं जिसमें हर चाल के बाद खिलाड़ियों को अगली चाल चलने के लिए 10 सेकेंड अधिक मिलते हैं। विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज अर्जुन को दूसरे सेमीफाइनल में लटासा ने 2.5-1.5 के स्कोर से हराकर उलटफेर किया था। इससे पहले शुरुआती सेमीफाइनल में टोपालोव के खिलाफ आनंद ने तीसरे गेम में जीत दर्ज की, जबकि तीन और गेम बराबरी पर छूटे। भारतीय दिग्गज ने 2.5-1.5 से जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की की थी।