बार्सिलोना ने भारत में अपनी फुटबॉल अकादमियों पर डाला ताला

क्लब बार्सिलोना

नई दिल्ली। मशहूर फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने बुधवार को भारत में अपनी सारी अकादमियां बंद करने का फैसला लिया है। क्लब में अपने इस निर्णय के पीछा का कारण नहीं बताया है। ‘ला मासिया’ (युवा अकादमी) शैली में बच्चों को फुटबॉल के गुण सिखाने के लिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और पुणे में इन अकादमियों की शुरुआत हुई थी। हालांकि, एक जुलाई से यह बंद हो जाएंगी।

क्लब ने अपने बयान में कहा, “फुटबॉल बार्सिलोना ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और पुणे में परिवारों को सूचित कर दिया है कि एक जुलाई 2024 से अकादमियां बंद हो रही हैं। बार्सिलोना ने भारत में 2010 में पदार्पण किया था और तब से हजारों बच्चे क्लब की शैली में फुटबॉल खेलना सीखे हैं।” लियोनल मेसी, आंद्रेस इनिएस्ता, सर्जियो बस्केत और गेरार्ड पीक जैसे दिग्गजों ने बार्सिलोना की अकादमियों से ही कैरियर का आगाज किया था।

Related Articles