गोल्फर शुभांकर शर्मा ने ओलंपिक का टिकट कटाया

शुभांकर शर्मा

नई दिल्ली। भारत के शीर्ष पुरुष गोल्फर शुभांकर शर्मा ने कमाल करते हुए अगले महीने होने वाले पेरिस ओलंपिक का टिकट कटा लिया है। शुभांकर के अलावा गगनजीत भुल्लर ने भी इसके लिए क्वालिफाई कर लिया है और यह दोनों खिलाड़ी पेरिस में पुरुष गोल्फ इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन्होंने ओलंपिक गोल्फ रैंकिंग में शीर्ष 60 गोल्फर के तौर पर इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है।

शुभांकर और गगनजीत की रैंकिंग क्रमशः 48 और 54 है। पुरुषों के लिए रैंकिंग की कटऑफ तिथि 17 जून थी, जबकि महिलाओं की कटऑफ तिथि 24 जून है। गगनदीप अनुभवी गोल्फर हैं और 11 बार एशियन टूर चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने 2006 एशियन गेम्स में रजत पदक जीता था। 2013 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। वहीं, शुभांकर दो बार एशियाई टूर के विजेता हैं और ओपन चैंपियनशिप 2023 में सर्वश्रेष्ठ फिनिश करने वाले भारतीय हैं। पिछले महीने शुभांकर ने टारगेट पोडियम ओलंपिक योजना (टॉप्स) पहल की सराहना की थी।

Related Articles