बंगलूरू। रामकुमार रामनाथन ने कहा है कि अगर स्वीडन सितंबर में होने वाले डेविस कप टेनिस मुकाबले को क्ले कोर्ट पर खेलने का फैसला करता है तो भारतीय टीम मेजबान टीम की चुनौती से निपटने में सक्षम है। भारतीय टीम स्वीडन जाएगी तो उसकी नजरें इस यूरोपीय टीम के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने पर टिकी होंगी। अब तक दोनों टीम के बीच पांच मुकाबले खेले गए हैं। रामकुमार ने कहा कि स्वीडन के खिलाड़ियों की खेलने की शैली से परिचित होने का भी टीम को फायदा मिलेगा। हाल में इस्लामाबाद में हुए प्ले ऑफ में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर विश्व ग्रुप के लिए क्वालिफाई किया।
बेंगलुरु में कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ (केएसएलटीए) द्वारा डेविस कप खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह में रामकुमार ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि वे क्ले कोर्ट पर खेलेंगे लेकिन हम कुछ अविश्वसनीय टेनिस खेल रहे हैं और फिर हमारे पास सुमित नागल हैं, मुझे लगता है कि वह उन्हें परेशान कर सकते हैं। मुझे यकीन है कि वह काफी फिट हैं।’
उन्होंने कहा, ‘कोर्ट पर रैंकिंग मायने नहीं रखती क्योंकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम उस दिन कितना अच्छा खेलते हैं। आपने देखा है कि ऐसाम (पाकिस्तान के ऐसाम उल-हक कुरैशी) ने (डेविस कप में) कैसा प्रदर्शन किया था, सही है ना?’ समारोह में एन श्रीराम बालाजी, साकेत माइनेनी, निक्की पूनाचा और केएसएलटीए के संयुक्त सचिव सुनील यजमन भी मौजूद रहे।