प्रणय इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में

नई दिल्ली। एशियाई खेलों के पदक विजेता एचएस प्रणय ने पहली बार इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रणय ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ताइवान के विश्व नंबर 28 वांग जू वेई तीन गेमों के संघर्ष में 21-11, 17-21, 21-18 से हराया। उन्हें यह मुकाबला जीतने में एक घंटा 17 मिनट लगे।

31 वर्षीय प्रणय इससे पहले वांग से पांच मुकाबले जीत चुके थे और तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दर्शक दीर्घा से आ रही एचएसपी-एचएसपी की आवाजों के बीच उन्होंने पहले गेम में 11-4 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद उन्होंने यह गेम आसानी से जीत लिया, लेकिन वांग ने दूसरे गेम में जबरदस्त शुरुआत करते हुए 11-6 की बढ़त बनाई। इसके बाद प्रणय ने संघर्ष किया, लेकिन यह गेम वांग के नाम रहा।

तीसरे गेम में वांग और प्रणय 5-5 की बराबरी पर थे, लेकिन वांग ने ब्रेक के दौरान 11-9 की बढ़त बना ली। यहां से प्रणय ने वापसी की और स्कोर 12-12 कर दिया। दोनों खिलाड़ी अंक बनाने का मौका नहीं चूक रहे थे। स्कोर 15-15 था। इसके बाद उन्होंने 18-16 की बढ़त बनाई। प्रणय का अनुभव यहां काम आया। उन्होंने शांत रहते हुए यह गेम 21-18 से जीतकर मैच भी जीत लिया। प्रणय सेमीफाइनल में चीन के शी यूकी से भिड़ेंगे, जिन्होंने जापान के कोकी वातानाबे को 23-21, 21-13 से हराया।

इससे पहले महिला एकल में सर्वोच्च वरीय कोरिया की एन से यंग को चोट के चलते हार का सामना करना पड़ा। सिंगापुर की जिया मिन यू के सामने उन्हें मुकाबला दूसरे गेम में छोडऩा पड़ा। उस वक्त वह 19-21, 0-3 से पिछड़ रही थीं। मिन सेमीफाइनल में पूर्व विश्व नंबर एक ताइवान की ताई जू यिंग से होगा। ताई ने चीन की हे बिंग जियाओ को 21-12, 21-12 से हराया। हांगकांग के ली च्यूक यी ने ओलंपिक पदक विजेता एंथोनी सिंसुका गिंटिंग को 21-17, 18-21, 21-13 से, जापान के कोडाई नरोका ने मलयेशिया के ली जी जिया को 13-21, 21-9, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Related Articles