नाओमी ओसाका ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में बाहर

मेलबर्न। चार ग्रैंड स्लैम विजेता और दुनिया की पूर्व नंबर एक जापान की नाओमी ओसाका की मां बनने के बाद वापसी पर सबकी निगाह थी लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही दौर में बाहर होना पड़ा। ओसाका को सोलहवीं वरीयता की फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया ने 6-4, 7-6 (2) से हरा दिया। ओसाका ने पिछले साल जुलाई में बेटी शाई को जन्म दिया और ब्रिस्बेन टूर्नामेंट में उतरीं थी, जहां वह दूसरे दौर तक पहुंची थी।

गार्सिया का ऑस्ट्रेलियन ओपन में श्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 और 2023 में रहा है जब वह चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहीं थी। अब दूसरे दौर में उनकी टक्कर मैगदलीना से होगी। दुनिया में 69वें नंबर की खिलाड़ी मैगदलीना ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वालीं दारिया सैविले को 6-7(5), 6-3, 7-5 से हराया। यह मैच तीन घंटे 13 मिनट चला जो महिला वर्ग का इस बार सबसे चला मैच रहा।

सितंबर में यूएस ओपन जीतने वालीं अमेरिका की 19 साल की कोको गॉफ ने अपनी सर्विस को और बेहतर करते हुए पहले दौर में अन्ना कारोलिना श्मीडलोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से हरा दिया। यह इस साल उनकी छठी जीत है। उन्होंने दो हफ्ते पहले ऑकलैंड में खिताब भी जीता है। कोको लगातार दूसरा ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर उतरी हैं। जबकि विंबलडन चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें डयाना यास्त्रेमस्का ने 6-1, 6-2 से हराया। सातवीं वरीयता की वोंद्रोसोवा चोट के कारण एडिलेड में होने वाले तैयारी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकीं।

Related Articles