राफेल नडाल की जीत से वापसी

राफेल नडाल

ब्रिसबेन। स्पेन के राफेल नडाल ने ब्रिसबेन इंटरनेशनल टेनिस में पूर्व नंबर तीन डोमिनिक थिएम को 7-5, 6-1 से हरा दिया। उनके खेल से ऐसा नहीं लगा कि वह लगभग 12 महीने के लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। बाइस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल ने पिछले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरे दौर में बाहर होने के बाद इलीट स्तर पर कोई भी मैच नहीं खेला था। पूर्व नंबर एक सैंतीस साल के नडाल ने सिर्फ छह बेजा गलतियां की और पहले सेट में अपनी सर्विस पर केवल तीन अंक गंवाए। उन्होंने अंतिम नौ में से आठ गेम जीतते जीत दर्ज कर ली। इस समय दुनिया में 672 वीं रैंकिंग पर मौजूद और इस टूर्नामेंट में वाइल्डकार्ड से प्रवेश पाने वाले राफेल को कूल्हे की चोट के बाद लंबे समय रिहैबिलिटेशन (फिटनेस की प्रक्रिया) से गुजरना पड़ा है। अन्य मैच में 51वीं रैंकिंग के जर्मनी के यानिक हनफमैन ने पांचवीं वरीय सेबेस्टियन कोर्डा को 7-5, 6-4 से हराया।

महिला वर्ग में 2020 की ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता सोफिया केनिन को 113वीं रैंकिंग की 34 साल की एरिना रोडिनोवा ने दूसरे दौर में 7-5, 7-6 से हराया। केनिन अपनी सर्विस के समय हमेशा दबाव में रहीं। हालांकि उनके पास दोनों सेट में वापसी का मौका था। एरिना कभी शीर्ष सौ में शामिल नहीं रही हैं। राफेल नडाल ने कहा “मेरे लिए यह दिन काफी जज्बाती और महत्वपूर्ण है। पिछले 12 महीने उनके कॅरिअर के सबसे मुश्किल दिनों में रहे हैं।”

Related Articles