मां बनने के बाद ओसाका की जीत से शुरुआत

नाओमी ओसाका

ब्रिसबेन। मां बनने के बाद पहला मैच खेल रहीं जापान की नाओमी ओसाका ने साल के पहले दिन मुश्किल मैच जीतकर शुरुआत की। पूर्व नंबर एक ओसाका सितंबर 2022 के बाद पहला प्रतियोगी मैच खेल रही थीं। चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता दूसरे सेट में 5-3 की बढ़त के बाद सर्विस गंवाई। उसके बाद उन्हें तीन मैच प्वाइंट की जरूरत थी। उन्होंने उसके बाद संयम कायम रखते हुए तमारा कार्पोस्टस्च को ब्रिसबेन इंटरनेशनल के पहले दौर में 6-3, 7-6 (9) से हराया।

ओसाका ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेला था और बाद में खुलासा किया था कि वह मां बनने वाली हैं। जुलाई में उन्होंने लॉस एंजिलिस बिटिया शाई को जन्म दिया। मां बनने के बाद उन्होंने अपना पिछला मैच 2022 यूएस ओपन में खेला था जब वह पहले दौर में बाहर हो गई थी। उसके बाद उन्होंने वापसी से पहले कई महीने तैयारियों में बिताए हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं ऑटोग्राफ दे रही थी तो बच्चों के लेकर मेरा दृष्टिकोण बदला नजर आया है। मैं अब एक मां जो बन गई हूं। सोच रही थी कि कुछ समय बाद शाई इतनी बड़ी हो जाएगी।

ओसाका का मुकाबला अब पूर्व नंबर एक तीन बार की ब्रिसबेन इंटरनेशनल चैंपियन कैरोलिना प्लिसकोवा से होगा। पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीय होल्गर रुने ने ऑस्ट्रेलिया के मैक्स पुरसेल को 4-6, 6-4, 6-2 हराया और तीसरी वरीय अमेरिका के 21 साल के बेन शेल्टन को रोमन सैफियूलिन ने 6-3, 6-7, 6-3 से पराजित किया। 26 साल के रोमन की दुनिया में 39वीं रैंकिंग हैं लेकिन वह कार्लोस अल्कारेज और एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हरा चुके हैं। ब्रिसबेन इंटरनेशनल 14 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले तैयारी टूर्नामेंट माना जाता है। नाओमी ओसाका ने कहा “वापसी को लेकर मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन सच पूछो तो मेरे लिए जिंदगी बदल गई है। मुझे हर समय लगा कि शाई (बिटिया) मुझे देख रही है। मैं उसके लिए अपना श्रेष्ठ करना चाहती हूं। मुझे उसका रोलमॉडल बनना है।”

Related Articles