मैं खेलों में गलत समय पर थी…: अंजू बॉबी जॉर्ज

अंजू बॉबी जॉर्ज

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में क्रिसमस के अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने खास प्रस्तुति दी। भारत की दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज भी वहां मौजूद थीं। उन्होंने एक छोटा सा भाषण दिया और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। वहीं, कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष भी किया।

अंजू बॉबी जॉर्ज ने कहा, ”एक खिलाड़ी के तौर पर 25 सालों से सबकुछ देख रही हूं। पहले की तुलना अब काफी बदलाव देख रही हूं। जब 20 साल पहले मैंने भारत के लिए विश्व स्तर पर पहला पदक जीता था तब मेरा विभाग मुझे पदोन्नति नहीं दे रहा था। वहां सब कह रहे थे कि हमारे यहां ऐसा नहीं होता है। उसके बाद जब नीरज चोपड़ा ने पदक जीता तो मैंने काफी बदलाव देखें। हमने, आपने और पूरे भारत ने जिस तरह जश्न मनाया, उससे मुझे काफी जलन हुई। मुझे लगता है कि मैं खेलों में गलत समय पर थी।”

अंजू बॉबी जॉर्ज ने इसके बाद प्रधानमंत्री की तारीफ में कहा, ”खेलों इंडिया, फिट इंडिया के जरिए खेलों की बात अब सब जगह हो रही है। भारत अब फिटनेस को अपना रहा है और खेलों में आगे बढ़ रहा है। हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे समय एक या दो एथलीट होते थे। अब काफी खिलाड़ी हैं। यह आपके नेतृत्व के कारण हुआ है। महिला सशक्तिकरण अब सिर्फ शब्द नहीं है। भारत की लड़कियां सपना देख रही हैं। उन्हें पता है कि उनका सपना पूरा होगा। इस बात से काफी खुशी है कि हम 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार हैं। ओलंपिक के लिए हमने तैयारियां शुरू कर दी हैं और उसके लिए बैठके हो रही हैं।”

अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 पेरिस विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रचा था। उन्होंने लंबी कूद में कांस्य पदक जीता था। यस उपलब्धि हासिल करने वाली वह भारत की पहली एथलीट थीं। उन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 6.70 मीटर की छलांग लगाते हुए पदक जीता था।

Related Articles