भारतीय महिला हॉकी टीम 13-0 से सिंगापुर को हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम

नई दिल्ली। युवा स्ट्राइकर संगीता कुमारी की हैट्रिक के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में पूल-ए के अपने पहले मैच में सिंगापुर को 13-0 से शिकस्त दी। भारत ने पहले दो क्वार्टर में आठ और आखिरी दो क्वार्टर में पांच गोल दागे। विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज भारत का सामना पूल-ए के मैच में 34वीं रैंकिंग वाली टीम से था। तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम के लिए संगीता (23वां, 53वां, 47वां मिनट ) ने तीन गोल किए, जबकि नवनीत कौर ने 14वें मिनट में लगातार दो गोल दागे। दीपिका (11वां), सुशीला चानू (आठवां), उदिता (छठा), नेहा (19वां ), दीप ग्रेस इक्का ( 17वां), सलीमा टेटे (35वां), वंदना कटारिया (56वां ) और मोनिका (52वां ) ने गोल किए।

सिंगापुर की टीम भारतीय गोल पर हमले भी नहीं बोल सकी। भारत को अब 29 सितंबर को मलयेशिया से भिड़ना है। कप्तान सविता पूनिया ने कहा,”यह शानदार प्रदर्शन था और हम इससे खुश हैं । युवा खिलाड़ियों ने सीनियर्स के साथ शानदार तालमेल दिखाया जिससे हमारा काम आसान हो गया । हम मैच दर मैच रणनीति बना रहे हैं । अब हमारा फोकस मलयेशिया पर है । हमारे पास एक दिन का समय है जिसमें हम मलयेशिया के खेल को देखकर उसके खिलाफ तैयारी करेंगे। हमारे पूल में कोरिया भी है और वह बहुत अच्छी टीम है। हम पूल में शीर्ष पर रहने की कोशिश करेंगे।”

भारत को पहले हाफ में कई पेनाल्टी कॉर्नर मिले जिनमें से पांच पर गोल हुए। भारत ने छठे मिनट में उदिता के गोल पर बढ़त बनाई। इसके दो मिनट बाद सुशीला ने पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल किया। दीपिका ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करके बढ़त तिगुनी कर दी। नवनीत ने 14वें मिनट के अंदर लगातार दो गोल दागे जिनमें से पहला गोल पेनाल्टी पर था। दीप ग्रेस ने अगला गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर किया जिसके बाद संगीता ने एक अच्छा मैदानी गोल दागा। नेहा ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 8-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में भी यही सिलसिला जारी रहा। सिंगापुर के खिलाड़ियों ने भारतीयों पर नकेल कसने की कोशिश जरूर की, लेकिन भारत ने पांच गोल कर दिए।

Related Articles