स्लोवानिया ओपन बैडमिंटन का खिताब समीर वर्मा ने जीता

 समीर वर्मा

नई दिल्ली। समीर वर्मा ने स्लोवानिया ओपन बैडमिंटन का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने रविवार को खेले गए एकल फाइनल में चीनी ताईपे के सू ली यांग को सीधे गेमों में 21-18, 21-14 से पराजित किया। वहीं मिश्रित युगल के फाइनल में रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को फाइनल में डेनमार्क के जेस्पर टॉफ्ट और क्लारा ग्रेवेसेन के हाथों 12-21, 13-21 से हार का सामना कर रजत से संतोष करना पड़ा। सेमीफाइनल में इस जोड़ी ने डेनमार्क के मैड्स वेस्टरगार्ड और क्रिस्टीन बुश को 21-15, 21-19 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

Related Articles