नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले मैच में 2-4 से हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम को तीन मैचों की सीरीज खेलनी है। पहले क्वार्टर में दुनिया की तीसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया ने छह मिनट के अंदर दो गोल कर दिए थे। ऐसलिंग ने 21वें और मैडी ने 27वें मिनट में गोल किया था।
तीसरे क्वार्टर में एलिस ने 32वें और कर्टनी ने 35वें गोल करके बढ़त को 4-0 कर दिया। दुनिया की आठवें नंबर की भारतीय टीम की ओर से संगीता कुमारी (29वें मिनट) और शर्मिला देवी (40वें मिनट) ने गोल किए। सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैच खेलेगी।