नई दिल्ली। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी अगले सत्र में सऊदी अरब में खेलते दिखेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेसी ने सऊदी लीग में खेलने वाले एक क्लब के साथ करार किया है। यह करार लगभग हो चुका है, लेकिन कुछ छोटी-छोटी चीजों पर चर्चा होना बाकी है। मेसी को इस लीग में खेलने के लिए मोटी रकम मिलेगी। हालांकि, इससे पहले भी कई रिपोर्ट में कहा जा चुका है कि मेसी सऊदी लीग के क्लब अल हिलाल के लिए खेल सकते हैं, लेकिन अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ताजा मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मेसी का करार हो चुका है और वह अगले सत्र में सऊदी अरब में खेलेंगे। यह करार बहुत बड़ा है। कुछ चीजों पर अंतिम फैसला होना बाकी है और करार को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पेरिस सेंट जर्मन के साथ मेसी का अनुबंध 30 जून तक ही रहेगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अगर पीएसजी के साथ मेसी का करार आगे बढ़ता तो अब तक यह हो जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
लोरिएंट के खिलाफ मैच में 30 अप्रैल को पीएसजी की टीम 1-3 के अंतर से हार गई थी। इसके बाद सभी खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग करना जरूरी था। हालांकि, टीम के जीतने पर खिलाड़ियों को दो दिन की छुट्टी मिलती। छुट्टी नहीं होने के बावजूद मेसी अपने परिवार के साथ सऊदी अरब घूमने चले गए थे। इसके बाद पीएसजी ने उन्हें दो सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया था। बाद में मेसी ने वीडियो जारी कर इस घटना के लिए माफी मांगी और वह क्लब के साथ जुड़कर ट्रेनिंग कर रहे हैं।
मेसी से पहले रोनाल्डो सऊदी लीग में खेल रहे हैं। वह इसी साल जनवरी के महीने में सऊदी लीग के क्लब अल नस्र के साथ जुड़े हैं। रोनाल्डो जून 2025 तक इसी क्लब में रहेंगे। इसके लिए उन्होंने कुल 400 मिलियन यूरो से अधिक का करार किया है। इस सौदे के बाद वह फोर्ब्स के अनुसार दुनिया के सबसे अधिक सैलरी वाले एथलीट बन गए हैं।